India News(इंडिया न्यूज़), Drug Smuggling: छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक एंबुलेंस के अंदर से मरीज की जगह गांजा बरामद हुआ है।
दरअसल रायपुर से एक एंबुलेंस को ड्रग्स तस्करी के आरोप में पकड़ा गया। इस चौंकाने वाले मामले में, 374 किलोग्राम गांजा को स्ट्रेचर पर रख स्मगल किया जा रहा था। पुलिस ने बताया कि गांजे को 72 पैकेट्स में बांधकर भूरे पेपर में लपेटा गया था।
मामला रायपुर के आजाद चौक इलाके का है। जहां एक एंबुलेंस से गांजा तस्करी का मामला सामने आया है। एंबुलेंस के अंदर लोग मरीज की जगह स्ट्रेचर पर 300 किलो से भी ज्यादा गांजा भरकर स्मगल करने जा रहे थे की बीच में ही वह पुलिस के हाथों लग गए। और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि एंबुलेंस डूमर तालाब चाणक्य स्कूल टर्निंग पॉइंट पर पार्क की गई थी। मुखबिर से एंबुलेंस में कुछ संदिग्ध होने की जानकारी मिली। जिसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को घेर लिया। हालांकि एंबुलेंस के अंदर बैठे तीन युवक कूद कर भाग निकले। लेकिन ड्राइवर पकड़ा गया है।
पुलिस ने बताया कि गांजा आरोपियों ने ओडिशा हाईवे से हासिल किया था। जिसे उन्हे छत्तीसगढ़ में ही डिलीवर करना था। फिलहाल ड्राइवर पकड़ा गया है बाकी आरोपियों की अभी तलाश की जा रही है। एंबुलेंस से बरामद किए हुए गंजे की कीमत लगभग 36 लाख रुपए है।
ये भी पढ़ें-COVID: छत्तीसगढ़ पहुंच गया कोविड का कहर, मुंबई से आया व्यक्ति निकला पॉजिटिव