होम / CG News: छत्तीसगढ़ में कम हुई तेंदुओं की संख्या, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

CG News: छत्तीसगढ़ में कम हुई तेंदुओं की संख्या, रिपोर्ट में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

• LAST UPDATED : March 4, 2024

India News (इंडिया न्यूज़),CG News: छत्तीसगढ़ में तेंदुओं की संख्या कम हुई है। ये जानकारी ताजा रिपोर्ट मे दी गई है। प्रदेश में तेंदुआ की संख्या कम होने पर वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने चिंता जताई है और बेहतर वन्यजीव प्रबंधन की अपील की है। रिपोर्ट में पाया गया कि तेंदुओं की संख्या 2018 में 852 से घटकर 2022 में 722 रहने की खबर सामने आई है। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा 29 फरवरी को तेंदुओं की संख्या में रिपोर्ट जारी की गई है।

वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने जताई जिंता 

तेंदुआ की संख्या में कमी होने पर जिंता व्यक्त करते हुए वन्यजीव कार्यकर्ताओं ने अवैध शिकार को रोकने, लोगों के बीच जागरूकता फैलान औैर बेहतर वन्यजीव प्रबंधन के उपाय करने की पहल की है। ये रिपोर्ट राज्य वन विभागों के सहयोग से राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण और भारतीय वन्यजीव संस्थान द्वारा तेंदुए की आबादी के आंकड़ों पर आधारित है।

आंकड़े से हुआ खुलासा 

रिपोर्ट में पाया गया कि ‘‘छत्तीसगढ़ में 2022 में तेंदुओं की अनुमानित संख्या 722 है, जबकि 2018 में यह संख्या 852 थी, 4 साल में तेंदुए की संख्या में गिरावट पाई गई है। इसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में 55,717 वर्ग किलोमीटर का वन क्षेत्र है, जो राज्य के कुल क्षेत्रफल का 41.21 प्रतिशत है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान-तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य स्थित है, जो मध्य प्रदेश के जंगलों के माध्यम से अचानकमार बाघ अभयारण्य से जुड़ा है।

रिपोर्ट में पाया गया…

रिपोर्ट के मुताबिक, अचानकमार, उदंती-सीतानदी और इंद्रावती बाघ अभयारण्यों में 76, 28 और तीन तेंदुओं की अनुमानित संख्या है, जबकि इन क्षेत्रों का उपयोग करने वाले तेंदुओं की संख्या क्रमशः 108, 52 और तीन है। रिपोर्ट में पाया गया कि अचानकमार बाघ अभयारण्य में तेंदुए का घनत्व 7.19 प्रति 100 वर्ग किमी था, जो 2018 के पिछले अनुमान से ज्यादा अलग नही है।

ये भी पढ़ें :

SHARE
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox