India News (इंडिया न्यूज़), CG News, रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना का मुख्य लक्ष्य गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को 2024 तक अपना घर बनाने में सक्षम बनाना है और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वंचित गरीबों के लिए आवास प्रदान करना है। जिससे ग़रीब वर्ग के लोग भी अपने पक्के मकानों में ख़ुशी से जीवन यापन कर सकें ।
परंतु केंद्र सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना में इन दिनों सक्ती जिले के मालखरौदा जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत आड़ील में भ्रष्टाचार की दीमक लगती नजर आ रही है।
ग्राम पंचायत आड़ील में इन दिनों सरपंच पति द्वारिका प्रसाद गबेल द्वारा आवास योजना की किश्त निकलवाने और पास करवाने के नाम पर गरीब परिवार से भारी मात्रा में अवैध रूप पांच हजार दस हजार रुपए की मांग कर रहा है। पैसे नहीं देने वालो के जियो टैग न करवाते हुए उनके किश्त रोकवा दे रहा है।
बता दें कि बहुत से लोगों के द्वारा पहली किश्त के लिए 5 – 5 हजार रुपए दे चुके है। तब जाकर उनका पहला किश्त पास हुआ अब दूसरे तीसरे किश्त के लिए किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार रुपए की मांग कर रहा है।
ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को लिखित में कर चुके है बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है।
Also Read: