Saturday, July 27, 2024
Homeछत्तीसगढCG Latest News: जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, डिफ्यूज...
Homeछत्तीसगढCG Latest News: जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, डिफ्यूज...

CG Latest News: जवानों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, डिफ्यूज किए 20 किलो IED

India News CG ( इंडिया न्यूज ) CG Latest News: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दरअसल जवानों ने बीडीएस टीम की मदद से पोटली और बर्रेम जानें वाली सड़कों पर आईईडी को मौके से निष्क्रय कर दिया है। जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मौके पर 10-10 किलो का आईईडी बम लगा रखा था।

बम को किया गया डिस्पोज

सूचना के आधार पर जब बीडीएस की टीम और जवानों ने जांच की तो अलग-अलग रास्तों पर नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10-10 किलो के आईईडी बम बरामद किए गए। फिर बीडीएस की टीम ने मौके से बम को ब्लास्ट कर डिस्पोज कर दिया। वहीं बता दें कि इससे पहले भी अरनपुर मार्ग नक्सलिओं द्वारा आईईडी प्लांट लगाया गया था। जहां के रास्ते से गुजर रहे डीआरजी की जवानों की गाड़ी इसकी चपेट में आ गई थी। हादसे में ड्राइवर के साथ डीआरजी के दस जवान शहीद हो गए थे।

पुलिस ने दी जानकारी

दंतेवाड़ा के एसपी मने जानकारी देते हुए बताया कि पोटली और बर्रेम जानों वाली सड़कों पर आईईडी बम लगे होने की हमें सूचना मिली थी। जिसके बाद तुरंत ही सर्चिंग अभियान चलाया गया। मौके पर बीडीएस की टीम और जवानों को भेजा गया। जहां नक्सलियों द्वारा लगाए गए 10-10 किलो के आईईडी बम बरामद किए गए।

Also Read: CG Naxal Encounter: माओवादियों के ​खिलाफ जवानों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों को घेरा

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular