India News (इंडिया न्यूज़), BJP parivartan yatra: छत्तीगढ़ विधानसभा चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर बीजेपी अब एक्टिव मोड में आ गई है। बीजेपी ने 12 और 16 सितंबर को प्रदेश के दो स्थानों से परिवर्तन यात्रा शुरु करने जा रही है। जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह नक्सलगढ़ दंतेवाड़ा जिला आने वाला है। यहां अमित शाह एक दिवसीय प्रवास पर आएंगे। जिसके दौरान प्रसिद्ध दंतेश्वरी मंदिर में देवी दर्शन के बाद भाजपा की परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ करेंगे।
अमित शाह के आगमन से पहले बस्तर पुलिस द्वारा सुरक्षा को लेकर खास तैयारी की जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक बस्तर संभाग के अलग-अलग सीमावर्ती इलाकों में एक हजाार से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। वहीं गृहमंत्री के सुरक्षा में चार लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की गई है। अभी कुछ दिनों पहले गृहमंत्री अमित शाह रायपुर दौरे पर आए थें। अमित शाह के आगमन से पहले कार्यक्रम संयोजक और पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा और पूर्व मंत्री केदार कश्यपर भी दंतेवाड़ा पहुंच चुके हैं। मिली जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री के आम सभा में एक लाख से भी अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी है। इसे सफल बनाने के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली यात्रा 16 दिन में 1,728 किमी की का सफर तय करेगी। जिसमें तीन संभागों के 21 जिलों को कवर किया जाएगा। इस यात्रा के दौरान 45 आमसभाएँ, 32 स्वागत सभाएँ और 5 रोड शो भी किया जाएगा। जिसके संयोजक विधायक शिवरतन शर्मा व पूर्व मंत्री महेश गागड़ा होंगे। वहीं दूसरी यात्रा 12 दिन में 2 संभागों के 14 जिलों के 39 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेगी। जिसमें 1,261 किमी का सफर होगा। इस दौरान 39 आमसभाएँ, 53 स्वागत सभाएँ और 2 रोड शो होंगे। वहीं इसका समापन समापन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर में करेंगे।
Also Read: