India News (इंडिया न्यूज़), Fake Message: साइबर अपराध दुनिया में तेजी से पैर पसार रहा है। ऐसे में सुरक्षा कंपनी McAfee ने हाल में अपना ग्लोबल स्कैम मैसेज स्टडी जारी किया। रिपोर्ट में स्मार्टफोन यूजर्स को चेतावनी दी गई है। साथ ही खतरनाक मैसेज लाइनों के बारे में बताया गया है।
रिपोर्ट के मुताबिक 82% भारतीयों ने ऐसे फर्जी संदेशों पर क्लिक किए या उनके झांसे में आए हैं। रिपोर्ट में में आगे कहा गया है कि भारतीयों को हर रोज ईमेल, टेक्स्ट या सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 12 फर्जी संदेश या स्कैम के मैसेज मिलते हैं। बता दें कि आपको कभी भी क्लिक नहीं करना चाहिए। SMS या WhatsApp पर मिले बैंक अलर्ट मैसेज जिसमें यूजर्स को मैसेज में यूआरएल/लिंक के माध्यम से KYC पूरा करने के लिए कहा जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि ये पूरी तरह से स्कैम है। इनका मकसद केवल आपका पैसा चुराना है।
Read more: