India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Teacher Recruitment: छत्तीसगढ़ की साय सरकार ने स्कूलों और शिक्षक भर्ती को लेकर बड़ी घोषणा की है, शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाएंगे, साथ ही मंत्री ने 33 हजार शिक्षकों की 1 साल में भर्ती करने की बात भी कही है, इसके अलावा छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में 4200 से अधिक रिक्त पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ होगी।
शिक्षा विभाग के तहत प्रदेश के स्कूलों में 33 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक 8194 पद और सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद शामिल है। समग्र शिक्षा के अंतर्गत 1086 नये पदों का सृजन किया जाएगा।
श्री@brijmohan_ag#CG_Amrit_Budget— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 14, 2024
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बोला कि शिक्षा विभाग के तहत छत्तीसगढ़ के स्कूलों में 33 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी, इनमें शिक्षक 8194 पद, व्याख्याता के 2524 पद और सहायक शिक्षक के 22 हजार 341 पद शामिल है, समग्र शिक्षा के अंतर्गत 1086 नये पदों का सृजन किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि आत्मानंद स्कूल को भ्रष्टाचार का गढ़ बनाया गया, आत्मानंद स्कूलों को पैसा खाने के लिए बनाया, 800 करोड़ रुपए 251 स्कूलों की मरम्मत में खर्च कर दिए, आत्मानंद स्कूल और शिक्षकों को कलेक्टर के अंदर ला दिया साथ ही शिक्षकों के भविष्य से भी खेला, मंत्री ने कहा कि पांच साल में 25 हजार स्कूलों को इंग्लिश मीडियम बनाएंगे, 15 साल के बीजेपी कार्यकाल में 15 हजार से स्कूल 30 हजार हो गए, 50-50 हाई स्कूल और हायर स्कूल खोले जाएंगे, 1 साल में 33 हजार शिक्षकों की पदों पर भर्ती करेंगे।
प्रदेश के विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 4200 से अधिक रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शीघ्र होगी प्रारंभ। इनमें प्राध्यापक के 595, सहायक प्राध्यापक के 2150, क्रीडा अधिकारी के 130, ग्रंथपाल 130 एवं तृतीय श्रेणी के 350 व चतुर्थ श्रेणी के 930 पद शामिल।
श्री @brijmohan_ag— Jansampark CG (@DPRChhattisgarh) February 14, 2024
प्रदेश सरकार ने लगभग 38 हजार पदों पर भर्ती की बात कही है, लेकिन सवाल उठता है कि इस पर भर्ती कब होगी? भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने कहा कि आचार संहिता लगने से पहले प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, वहीं अग्रवाल ने कहा था कि 1 साल के भीतर 33 हजार पदों पर भर्ती होगी।
Read More: