India News CG (इंडिया न्यूज़), CG News: लोकसभा के चुनावी मैदान में जन प्रतिनिधि जमकर जुबानी तीर चला रहे हैं। सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को डोंगरगढ़ के मुढ़ीपार में आयोजित आमसभा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। साथ ही कांग्रेस की नाकामियों को ग्रामीणों के सामने रखा।
सीएम साय ने भूपेश को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा है। बघेल पर महादेव सत्ता ऐप को सुचारू रूप से चलाने के लिए करोड़ों रुपए लेने का भी आरोप है, इतना ही नहीं FIR भी दर्ज की गई है।
जिस भूपेश ने अपने 5 साल के शासनकाल में छत्तीसगढ़ की जनता को लूटा, कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को अपना उम्मीदवार बनाया है। जिन्होंने पहले तो गंगाजल की झूठी कसम खाकर मां गंगा का अपमान किया और अब महादेव का नाम तक नहीं बख्शा। ऐसे उम्मीदवार को दंडित करना पड़ता है और उसकी जमानत जब्त कर लेनी पड़ती है। हार ऐसी करनी है कि आने वाले समय में भूपेश बघेल राजनांदगांव की ओर देख भी नहीं सकेंगे।
जनसभा में सीएम ने मंच से कहा कि आचार संहिता के कारण मैं घोषणा नहीं कर रहा हूं। आचार संहिता हटते ही ग्रामीणों की सभी मांगों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से कहा कि विधानसभा चुनाव में हम पिछड़ गये थे, लेकिन इस बार सभी के सहयोग की जरूरत है।
साय ने कहा कि वर्तमान सांसद संतोष पांडे ने अपने पहले कार्यकाल में क्षेत्र की मांगों को संसद में प्रमुखता से उठाया था। इसलिए उनके अच्छे काम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें दोबारा उम्मीदवार बनाया है। इस दौरान मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक मोतीलाल साहू, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, प्रदेश महासचिव रामजी भारती, नीलू शर्मा, रमेश पटेल, विक्रांत सिंह, घम्मन साहू समेत अन्य मौजूद रहे।
Read More: