India News(इंडिया न्यूज) CG, Holi 2024: ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। होली के त्योहार के मौके पर उत्तर भारत समेत ओडिशा और महाराष्ट्र जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी है। एक और तीन फेरों के लिए चार विशेष ट्रेनें अलग-अलग डेट पर चलेंगी। इन ट्रेनों में दुर्ग-छपरा, दुर्ग-पटना और सिकंदराबाद-दरभंगा जंक्शन के बीच एक ट्रिप और संबलपुर-पुणे के बीच तीन ट्रिप के लिए होली स्पेशल ट्रेन शामिल हैं।
रायपुर रेल मंडल से मिली जानकारी के अनुसार, होली त्योहार के दौरान एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दुर्ग-छपरा-दुर्ग के बीच सुपर फास्ट ट्रेन की सुविधा प्रदान की है। ट्रेन संख्या 08796 दुर्ग से 22 मार्च को रात 10.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.30 बजे छपरा स्टेशन पहुंचेगी, जबकि ट्रेन संख्या 08796 26 मार्च को शाम 7 बजे छपरा से रवाना होगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 SLR, SLRD, 2 Gen, 14 SLR, 4 AC-III, 1 AC-II सहित कुल 23 कोच होंगे। इसी तरह दुर्ग-पटना-दुर्ग के बीच एक ट्रिप के लिए होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन 22 मार्च को ट्रेन संख्या 08793 के साथ दुर्ग से दोपहर 1.35 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9.30 बजे पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 08794 23 मार्च को सुबह 7.10 बजे पटना से रवाना होगी और रात 9 बजे दुर्ग स्टेशन पहुंचेगी।
इस स्पेशल ट्रेन में 2 SLR, SLRD, 2 Gen, 14 SLR, 4 AC-III, 1 AC-II सहित कुल 23 कोच होंगे। इसी तरह सिकंदराबाद-दरभंगा जंक्शन के बीच एक ट्रिप के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलेगी। ये ट्रेन 21 मार्च को शाम 7 बजे ट्रेन संख्या 07221 के साथ सिकंदराबाद से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 4.50 बजे दरभंगा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 07222 23 मार्च को रात 11.30 बजे दरभंगा से खुलेगी।
ये भी पढ़ें :