India News (इंडिया न्यूज़) Makar Sankranti 2024: 15 जनवरी को सभी लोगों ने मकर संक्रांति उल्लास मनाई। इस दिन रायपुर में भी गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की लंबी कतार देखने को मिली। बता दे कि मकर संक्रांति के दिन गंगा में स्नान किया जाता है। गंगा में स्नान करने से लोगों के पाप धुल जाते है। मकर संक्रांति पर्व पर सोमवार को महादेवघाट पर श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई थी। साथ ही हाटकेश्वर महादेव का दर्शन भी किए । इस साल सूर्य ने 14 जनवरी की रात को मकर राशि में एंट्री ली थी।
मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
महादेवघाट के हटकेश्वर नाथ महादेव मंदिर ही नहीं बल्कि पुरानी बस्ती के महामाया देवी मंदिर, शीतला मंदिर अन्य मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। आकाशवाणी स्थित काली मंदिर, आजाद चौक स्थित सांई मंदिर, वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर, सालासर बालाजी हनुमान मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे।
आपको बता दें कि देशभर में बीते 15 दिन का मकर संक्राति मनाई गई थी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए लोगों ने मकर संक्रांति का पर्व मनाया था।
Also Read: Indigo Airlines: Indigo flight में दिखा हाईवोल्टेज ड्रामा, अनाउंसमेंट करने वाले शख्स को…