India News(इंडिया न्यूज़), Weather: छत्तीसगढ़ में सर्दी में और बढ़ रही है, जिसके बाद अब मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है। मौसम वैज्ञानिकों की माने को इसका मुख्य कारण उत्तर पश्चिमी हवाएं है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को अपने पूर्वानुमान में कहा कि अगले पांच दिनों के दौरान छत्तीसगढ़ में अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में न्यूनतम तापमान 4-8 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।
छत्तीसगढ़ में आज का न्यूनतम तापमान 11°c (डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया है, वहीं अधिकतम तापमान 24°c तक जाने की उम्मीद है। पूरे दिन तापमान 11°c के आसपास रहने की संभावना है।
रायपुर 13.6°
बिलासपुर 21°
पेंड्रारोड 8.2°
अंबिकापुर 6.8°
जगदलपुर 11.1°
दुर्ग 23.4°
राजानांदगांव 21.5°
छत्तीसगढ़ के साप्ताहिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, सप्ताह के अलग-अलग दिनों में बुधवार को 11 डिग्री सेल्सियस, गुरुवार को 11 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 12 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 16 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। , सोमवार को 13 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।
सुबह करीब 06:34 बजे सूरज उगेगा और शाम 05:21 बजे के करीब अस्त हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-Wednesday: बुधवार को गलती से भी ना करें ये काम, वरना पड़ जायेगी मुसीबत