India News (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी ने एक बार फिर से सत्तासीन कांग्रेस को बैठे बिठाए मुद्दा दे दिया है। मुद्दा ऐसा जो कांग्रेस के आरोप को सही ठहराता है। पीएम नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को बिलासपुर में तीसरे छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे, बिलासपुर में आयोजित परिवर्तन यात्रा के समापन में मोदी पहुँचेंगे।
जिसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सोशल मीडिया के ज़रिए मोदी की सभा में आने के लिए लोगो को आमंत्रित किया है।
सादर निमंत्रण
दिनांक 30 सितंबर, शनिवार को हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी बिलासपुर के साइंस कॉलेज प्रांगण पहुँचकर छत्तीसगढ़ के अपने परिवारजनों को संबोधित करेंगे।
इसके साथ ही माननीय श्री मोदी जी भाजपा की #परिवर्तन_यात्रा के प्रथम चरण का समापन भी करेंगे, आप सभी इस… pic.twitter.com/NXTle5sEQy
— Dr Raman Singh (@drramansingh) September 27, 2023
बता दें कि बीजेपी और कांग्रेस के बड़े नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे है लेकिन इन सबके बीच बयानबाज़ी भी जारी है, कांग्रेस बीजेपी को उनके बड़े नेताओ के छत्तीसगढ़ दौरे स्थगित होने को लेकर तंज कसने के साथ ही परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं होने की बात कह रही है।
साथ ही ट्विटर के माध्यम से रमन सिंह द्वारा दिए गये आमंत्रण के बाद पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की परिवर्तन यात्रा फ़्लॉप रही न लोग देखने आ रहे न सुनने, इससे यह साबित होता है कि भीड़ नहीं आ रही तो इसलिए बीजेपी नेता सोशल मीडिया के माध्यम से अपील कर रहे।
क्या सोशल मीडिया से आमंत्रण पाकर लोग प्रधानमंत्री को सुनने पहुंचेंगे और ऐसी स्थिति क्यों बनी की पूर्व सीएम को इस तरह से ट्वीट कर लोगो को आमंत्रण देना पड़ रहा है, बहरहाल अब देखने वाली बात होगी की इस आमंत्रण का कितना असर पड़ता है।
CG Election 2023: पूर्व में राजनीति का अलग अंदाज, समय के साथ बदल गया चुनाव प्रचार