India News (इंडिया न्यूज़), PM Modi In CG: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में महज दो महीने का समय बचा है। जिसे लेकर केंद्रीय नेता लगातार प्रदेश के दौरे पर हैं। इसी क्रम में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिला पहुंचें। यहां उन्होंने रोड शो किया और प्रदेश की जनता को संबोधित करते हुए 6400 करोड़ रूपए से अधिक की रेल परियोजनाओं का उपहार दिया है।
अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने 9 जिलों में ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ की आधारशिला रखी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण भी किया है। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो महीने में दूसरी बार प्रदेश दौरे पर आ चुकें हैं। आज उन्होंन आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ हमारे लिए देश के विकास के पावर हाउस की तरह है।
देश को भी आगे बढ़ने की ऊर्जा तभी मिलेगी, जब उसका पावर हाउस अपनी पूरी ताकत से काम करेंगे। इसी सोच के साथ बीते 9 वर्षों में हमने छत्तीसगढ़ के बहुमुखी विकास के लिए निरंतर काम किया है। आज छत्तीसगढ़ में केंद्र के द्वारा हर क्षेत्र में बड़ी योजनाएं पूरी की जा रही है, नई-नई परियोजनाओं की नींव रखी जा रही है।
रायगढ़: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ में लगभग 6,350 करोड़ रुपये की कई महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाएं देश को समर्पित करने, छत्तीसगढ़ के 9 जिलों में 'क्रिटिकल केयर ब्लॉक' की आधारशिला रखने और कार्यक्रम के दौरान एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का वितरण करने के कार्यक्रम… pic.twitter.com/uGnjQkvoK5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2023
अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ”कांग्रेस गरीब कल्याण में भले पीछे हों लेकिन भ्रष्टाचार में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। आप कल्पना करिए, अगर कोई गाय के गोबर में भी भ्रष्टाचार करे तो उसकी मानसिकता क्या होगी।” उन्होंने आगे कहा कि ”छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार न होने से यहां के कारण यहां के लोगों का बहुत नुकसान हो रहा है। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ वासियों को मुफ्त में मिल रहे घर को भी नहीं मिलने दिया।
कांग्रेस भले ही गरीबों की योजनाओं को लागू करने में पीछे हो लेकिन कांग्रेस सरकार घोटालों में बहुत आगे है। कांग्रेस सरकार ने तो घोटालों के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार कांग्रेस पार्टी के लिए ATM का काम कर रही है। उनके नेता बोलते हैं कि हमें सत्ता में बहुत समय बाद मौका मिला है जितना लूट सको लूट लो फिर बाद में मौका मिले न मिले।’ मिली जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी परिवर्तन यात्रा का समापन करने एक बार फिर से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में आ सकते हैं।
Also Read: