India News (इंडिया न्यूज़), Korba: मध्यान्ह भोजन के दौरान शासकीय स्कूल बीरतरई के बच्चों के फूड पॉइजनिंग का शिकार होने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई। जिसके बाद आनन फानन में अस्पताल दाखिल करवाया गया है। बच्चों की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है।
मंगलवार की दोपहर की यह घटना कोरबा जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर करतला ब्लॉक के ग्राम बीरतराई के शासकीय मिडिल स्कूल की है। मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। शिक्षा विभाग का कहना है कि पास के किसी घर में करील बना था, जबकि स्कूल में आज बेसन की कढ़ी बनाई गई थी। इस मामले को लेकर जांच करने की मांग की जा रही है।
बताया जा रहा है कि गंभीर हालत में बच्चों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस घटना के बाद गांव में हड़कंप मचा हुआ है। भोजन में करील के साथ बेसन की कढ़ी खाने से बच्चों के बीमार होने की बात कही जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार 25 बच्चे शामिल हैं जबकि शिक्षा विभाग का कहना है कि करीब 8 बच्चे बीमार हुए हैं जिनका उपचार जारी है।
Also Read: पेट्रोल भरवाते समय स्कूटर में लगी आग, पेट्रोल पंप कर्मियों ने आग पर पाया काबू