India News CG (इंडिया न्यूज़) Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के बस्तर से बहादुरी और प्रेम का एक ऐसा मामला सामने आया है, जो देश की बेटियों के साहस को दर्शाता है। दरअसल बस्तर जिले के एक गांव में एक 17 साल की साहसी बेटी ने अपने पिता की जान बचाने के लिए बंदूकधारियों से लोहा ले लिया। लोगों के एक समूह ने लड़की के पिता की जान लेने के लिए उन पर हमला कर दिया जिसमें कुछ के पास बंदूक भी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की के पिता सोमधर कोरम पर जानलेवा वार किया गया जिससे वो बच गए, लेकिन उनके सीने पर वार किया गया जिससे कट लग गया। हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जिससे उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है। हत्या का प्रयास करने वाला यह गिरोह पीड़ित की तलाश में था। सोमवार को कोरम के घर में घुसकर करीब आठ लोगों के एक समूह ने कुल्हाड़ी से उन पर धावा बोल दिया। उनकी बेटी उस समय खाना परोसने आई थी, जो पिता पर वार होता देख चौंक उठी।
लड़की ने हमले की बात मीडिया से करते हुए कहा कि 8 लोग आए और दरवाजा खटखटाने लगे। जब मैंने खिड़की से बाहर देखा तो उनके हाथ में कुल्हाड़ी और दो के पास बंदूकें थीं। सभी लोगों ने चेहरा ढक रखा था। लड़की ने हमलावरों में से एक पर हमला किया और उससे हथियार छीन लिया। जिससे आए हमलावर घबरा गए साथ ही हमला करने में देरी कर बैठे। जब तक वे हमला करते पड़ोसी पीड़ित को बचाने के लिए आ गए। जिससे डरकर गिरोह भाग गया। वहीं पुलिस ने मामले में कहा है कि हत्य के प्रयास के मामले में जांच शुरू कर दी गई है।
Also Read –