India News (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ में चल रही पूर्ववर्ती कांग्रेस की भूपेश सरकार की 15 योजनाओं को बंद कर दिया है। बता दें कि सीएम विष्णु देव साय ने पिछली भूपेश राज की कई प्रमुख महत्वाकांक्षी योजनाओं के लिए बजट 2024-25 में राशि का प्रविधान नहीं किया है।
जो योजनाएं बंद है वो हैं नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी सुराजी योजना। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, मुख्यमंत्री आदिवासी परब सम्मान निधि योजना ये योजनाएं भी बंद कर दी गई है। छत्तीसगढ़िया ओलिंपिक योजना, गोधन न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद स्कूल योजना और बेरोजगारी भत्ता जैसी योजनाएं शामिल हैं।
HIGHLIGHTS
बता दें कि सीएम विष्णु सरकार के बजट में इन सभी योजनाओं का कोई जिक्र नहीं है। जिसके चलते .ये सभी योजनाएं नए वित्तीय सत्र से बंद हो जाएंगी। वहीं कुछ योजनाओं को लेकर सरकार उनके नाम बदलने का फैसला लिया है। कुछ योजनाओं के नाम और स्वरूप में बदलाव किया जाएगा। बिजली बिल हाफ योजना, स्वामी आत्मानंद ये सभी योजनाएं इसमे शामिल है।
Also Read: Laxmi Ji: शुक्रवार को करें ये विशेष उपाय, धन धान्य की…