India News CG (इंडिया न्यूज़), NIA Files Chargesheet: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में नक्सली संगठन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 7 आरोपियों पर चार्जशीट फाइल की है । जगदलपुर की विशेष अदालत में फाइल इन चार्जशीट में नक्सलियों की सप्लाई चेन और सुरक्षा बलों पर हमले की साजिश का खुलासा किया गया है।
पहले मामले में, NIA ने 5 आरोपियों – विकेश उर्फ विक्की गोयल, बलराम तामो, सुमित दीक्षित उर्फ छोटू, राजेशम पोगुला और मल्लेश पर चार्जशीट फाइल की। इन्हें नक्सलियों को रसद और अन्य मदद करने का दोषी पाया गया। इस जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी संगठन के विमुद्रीकृत नोटों की खपत में भी शामिल थे।
दूसरे मामले में, NIA ने विनोद अवलम और आशु कोर्सा नाम के 2 नक्सली कैडरों पर चार्जशीट फ़ाइल की । इन्हें सुरक्षा बलों पर हमले के लिए हथियार और विस्फोटक ले जाते हुए गिरफ्तार किया गया था।
दोनों मामलों में आरोपियों पर IPC, शस्त्र अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम की कई धाराएं लगाई गई हैं।
NIA की जांच में पता चला की मल्लेश CPI (माओवादी) का एक्टिव मेंबर और सैन्य कमांडर है । एजेंसी का कहना है कि जांच अभी जारी है और नक्सली नेटवर्क के अन्य पहलुओं की जानकारी जुटाई जा रही है।
Also Read: