India News (इंडिया न्यूज़), Lord Surya: हिंदू धर्म में सप्ताह का हर दिन किसी न किसी देवी देवता को समर्पित होता है अगर रविवार के दिन की बात करें तो आज का दिन भगवान सूर्य देव को समर्पित होता है। इस दिन सूर्य देव की पूजा-उपासना की जाती है और व्रत रखे जाते हैं। हिंदू धर्म में सूर्य भगवान की पूजा और व्रत का विशेष महत्व है। क्योंकि भगवान सूर्य देव एकमात्र ऐसे देवता हैं जो नियमित रूप से सभी लोगों को साक्षात दर्शन देते हैं।
यह मान्यता है कि जो व्यक्ति रविवार के दिन व्रत रखता है उसे भगवान सूर्य की कृपा से निरोगी काया प्राप्त होती है, जीवन में शांति व खुशहाली आती है और समाज में उसका मान-सम्मान व यश भी बढ़ता है। इसके साथ ही ज्योतिष में भी सूर्य देव को महत्वपूर्ण माना गया है। सूर्य को सभी नवग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य के प्रकाश से ही पृथ्वी पर जीवन संभंव है। इसलिए रविवार के दिन सूर्य देव की विधि-विधान से पूजा करें और साथ ही कुछ नियमों का पालन करना आवशयक होता है।
रविवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहन लें। इस दिन काले और गहरे रंग के कपड़े नही पहनने चाहिए। इसके बाद एक साफ लोटे में शुद्ध व साफ जल भरकर उसमें रोली, लाला फूल, अक्षत, शक्कर, चंदन आदि मिलाकर सूर्य देव को अर्घ्य दें और रविवार व्रत का संकल्प लें।
इसके बाद पूजा के लिए एक चौकी तैयार कर लें। चौकी पर लाल रंग का कपड़ा रखकर सूर्य देव की तस्वीर स्थापित करें। भगवान को रोली, अक्षत, सुपारी, फूल आदि चढ़ाएं। फल व मिष्ठान का भोग लगाएं और फिर धूप दिखाएं। अब रविवार की व्रत कथा पढ़े। अंत में सूर्य देव की आरती अवश्य करें।
Also Read: Health Tips: खाली पेट इन मसालों का सेवन करना शरीर के लिए हो सकता है घातक, जानें कैसे