India News(इंडिया न्यूज़), Dussehra 2023: दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में मनाया जाता है। वैसे आप सब ने रामायण सीरियल जरूर देखा या पढ़ा होगा। रामायण त्रेता युग में घटी सच्ची घटनाओं, विष्णु के अवतारों, श्री राम, सीता, लक्ष्मण, रावण और हनुमान पर केंद्रित है। शिव के अवतार श्री पवनपुत्र हनुमान जी रामचन्द्र जी के भक्त थे।
हर किसी के मन में एक ही सवाल आता है कि जब हनुमान जी माता सीता की खोज में उन्हें लेकर लंका गए थे तो फिर उन्हें वहां से वापस क्यों नहीं लेकर आए। दूसरा प्रश्न यह उठता है कि क्या हनुमान जी रावण को मार सकते थे?
पहला कारण: हनुमान जी अपने प्रभु श्री राम के सेवक थे। और हनुमान जी चाहते थे कि रावण का वध और लंका का विनाश उनके प्रभु श्री राम के हाथों हो। इस वजह से उन्होंने रावण को नहीं मारा जिससे श्री राम का यश बढ़ा। और इसी वजह से न तो रावण की तरह छल करके और न ही कायर की तरह सीता माता को लंका से लेकर आए। वह सदैव अपने स्वामी भगवान श्री राम के आदेश पर चलते थे।
दूसरा कारण : लंकापति रावण भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त थे और हनुमान जी शिव के अवतार थे। इसलिए भोलेनाथ का इरादा अपने भक्त को मारने का नहीं था। रावण ने भगवान शिव को मोहित करने के लिए महाकाव्य शिव तांडव स्तोत्र की रचना की।
Read more: CG Election 2023: चुनाव के लिए प्रत्याशी को जनता दे रही चंदा! बदली-बदली सी…
Balod News: बालोद में अनोखा गरबा आयोजन, अधिकारियों ने मतदाताओं को जागरूक करने का…