India News ( इंडिया न्यूज ), Chhattisgarh Weather: भारत के कुछ इलाकों में सर्दी के मौसम में बारिश होने से उन क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है, जिसका असर अब छत्तीसगढ़ में भी दिखाने को मिल रहा है, छत्तीसगढ़ में पिछले 2 दिनों से आसमान में बादल छाए हुए हैं, वहीं सुबह से लेकर शाम और रात तक ठंड लगातार बढ़ रही है, लोग सुबह से लेकर शाम रात तक गर्म कपड़े पहनकर घर से निकल रहे हैं, मौसम विभाग का अनुमान है कि छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।
ऐसा माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में इस बार सर्दी थोड़ी देरी से आई है, लेकिन पिछले 2-3 दिनों में सर्दी ने अपनी रफ्तार पकड़ी है, पिछले 2-3 दिनों से छत्तीसगढ़ में कोहरा और ठंड बढ़ने लगी है, देखा जाए तो सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुवे हैं, छत्तीसगढ़ के बस्तर और सरगुजा संभागों में सुबह के समय से ही कोहरा दिखने लगा है, कोहरे की वजह से यातायात भी प्रभावित हो रहा है।
पिछले 24 घंटे में कौन सा जिला रहा सबसे ठंडा?
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 2-3 दिनों में अधिकतम तापमान और न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा। वहीं पिछले 24 घंटे में छत्तीसगढ़ का सबसे न्यूनतम तापमान वाला जिला अंबिकापुर रहा है, जहां तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, वहीं गर्म जिले की बात की जाए तो अह तक का गर्म जिला दुर्ग रहा है, जहां 31.02 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है, प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है।
Read More: