India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन सीओए के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभालने के लिए स्वीकृति दे दी है। छत्तीसगढ़ के सीएम के फैसले से भूपेश बघेल को बड़ा झटका लगा है। सीएम की स्वीकृति के बाद भूपेश बघेल अब सीओए से बाहर हो जाएंगे। अभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसके अध्यक्ष थे। भूपेश बघेल का कार्यकाल 20 अगस्त 2024 यानी की आज के दिन समाप्त हो रहा है। अब इसकी जिम्मेदारी खुद सीएम विष्णुदेव साय संभालेंगे। सोमवार को छत्तीसगढ़ खेल संघ के अधिकारियों ने सीएम साय से मुलाकात की थी जिसके बाद सीएम ने यह स्वीकृति दी है।
सीएम ओलंपिक एसोसिएशन का अध्यक्ष
खेल संघ के अधिकारियों ने सीएम को जानकारी दी कि राज्य का पदेन सीएम छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का ही अध्यक्ष होता था। अभी तक यह जिम्मेदारी पूर्व सीएम भूपेश बघेल संभाल रहे थे। भूपेश बघेल जब राज्य के सीएम थे तब उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई थी उसके बाद 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार हुई और भूपेश बघेल ने इस्तीफा दे दिया था।
कार्यकाल 4 सालों के लिए
भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व पदाधिकारी विक्रम सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने सीएम विष्णुदेव साय से मुलाकात की थी। उन्होंने कहा ने कि सीएम विष्णुदेव साय की स्वीकृति के बाद अब भूपेश बघेल का पद से हटाना तय हो गया है। सीओए का कार्यकाल 4 सालों के लिए होता है। 20 अगस्त से पहले नई कार्रकारिणी के चुनाव होने थे लेकिन मामला हाईकोर्ट में है जिस कारण से चुनाव नहीं हो सका है।
इस मामले की जानकारी देते हुए सीओए के सीईओ बशीर अहमद ने बताया कि कार्यकारिणी के चुनाव के खिलाफ बिलासपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है जिस कारण से चुनाव टाल दिए गए हैं। भिलाई के रबने वाले रवि राजा ने इस मामले में याचिका लगाई है। बिलासपुर हाईकोर्ट का फैसला आने के बाद ही अब इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।