India News(इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh Election Voting Phase 1 Live: छत्तीसगढ में पहले चरण में 20 विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान संपन्न हो गया है। छत्तीसगढ की सभी विधानसभा सीटों पर वोटिंग को लेकर सभी मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, शाम 5 बजे तक छत्तीसगढ की 20 विधानसभा सीटों पर 70.87 फीसदी वोटिंग हुई है। सबसे ज्यादा मतदान भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट पर देखने को मिला। इस सीट पर मतदान का प्रतिशत 79 फीसदी से ज्यादा रहा। वहीं, बीजापुर विधानसभा सीट पर मात्र 40 फीसदी मतदाताओं ने मत का प्रयोग किया है।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोटिंग हो रही है। पहले चरण की 20 सीटों पर मतदान हो रहा है। इन 20 सीटों में कई दिग्गजों का भविष्य दांव पर लगा है। चुनाव आयोग की ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 1 बजे तक 44.55% वोटिंग हुई है। बता दें कि सबसे अधिक भानुप्रतापपुर में 61.83 % वोटिंग हुई है। और सबसे कम बीजापुर में 20.09 % वोटिंग हुई है।
चुनाव आयोग की ऐप के अनुसार, छत्तीसगढ़ में 11 बजे तक 22.97% वोटिंग हुई है। छत्तीसगढ़ की 20 सीटों पर लोगों में मतदान का उत्साह देखने को मिल रहा है। बता दें कि राज्य की नक्सल प्रभावित 10 सीटों पर शाम 3 बजे तक ही वोटिंग की जाएगी। बाकी बची 10 सीटों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी।
सुबह 9 बजे तक 10% मतदान हुआ है। वोट देने के लिए लोगों की लंबी लाइन है।
साढ़े 9 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
कुल 9.93 फीसदी वोटिंग
कवर्धा – 13%
पंडरिया – 12%
राजनांदगांव – 5%
डोंगरगांव – 12.40%
डोंगरगढ़ – 9%
खुज्जी – 7%
मोहला मानपुर – 9%
खैरागढ़ – 6%
आज यहां पर वोट डाल कर लोग कुल 20 सीटों पर भरोसेमंद उम्मीदवार को चुनेंगे। छतिसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में करीबन 60 हजार जवानों को किया तैनात। जानें क्या है मतदान की सारी अपडेट-
कांग्रेस उम्मीदवार कवासी लखमा ने वोट डाल, बताए उनकी लड़ाई के मुद्दे।-
“हम विकास, सुरक्षा और शांति के मुद्दे पर लड़ रहे हैं। पिछले 5 वर्षों में यहां कई विकास कार्य किए गए हैं। मैं 6,700 वोटों के अंतर से जीता हूं और इस साल, मैं और बड़े अंतर से जीतूंगा…”
#WATCH | Congress candidate Kawasi Lakhma says "We are fighting on the issue of development, security and peace. Several development works have been done here in the last 5 years. I won from a margin of 6,700 votes and this year, I will win with a bigger margin…" pic.twitter.com/2et94kzSsO
— ANI (@ANI) November 7, 2023
Chhattisgarh Assembly polls: CRPF Jawan injured in IED blast in Naxal-hit Sukma
Read @ANI Story | https://t.co/AOpK4h68Fx#CRPF #ChhattisgarhAssemblypolls #Sukma #Chhattisgarh #ChhattisgarhElections2023 pic.twitter.com/e2wv6GfTE4
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
#WATCH | Chhattisgarh Elections | Sukma: Voting being held in naxal-affected Karigundam area after 23 years. The polling process is being held under the security cover by CRPF 150 Battalion and District Force.
(Video Source: CRPF 150 Battalion) pic.twitter.com/pk2tfpUs86
— ANI (@ANI) November 7, 2023
कोंडागांव से कांग्रेस उम्मीदवार मोहन मरकाम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए वोट डालने के बाद कहा-
“मुझे विश्वास है कि मैं कोंडागांव से तीसरी बार जीतूंगा। बीजेपी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से मुकाबला नहीं कर सकती, इसलिए वे ईडी का इस्तेमाल कर रहे हैं… ।”
#WATCH | After casting his vote for the Chhattisgarh Assembly elections, Congress candidate Mohan Markam from Kondagaon says "I am confident that I will win for the third time from Kondagaon. BJP cannot compete with Congress in Chhattisgarh, that is why they are using ED…."… pic.twitter.com/e7AQXAqXLK
— ANI (@ANI) November 7, 2023
पीएम मोदी ने की जनता से दरखास्त वोट डालने जरुर जाएं आज।
छत्तीसगढ़ में आज लोकतंत्र के पावन उत्सव का दिन है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के सभी मतदाताओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपना वोट जरूर डालें और इस उत्सव के भागीदार बनें। इस अवसर पर पहली बार वोट डालने वाले राज्य के सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 7, 2023
Chhattisgarh Assembly Polls: PM Modi urges people to participate in festival of democracy
Read @ANI Story | https://t.co/ZGf0byS9a4#ChhattisgarhElections2023 #Chhattisgarh #PMModi #ChhattisgarhElection pic.twitter.com/JLA1dkSBad
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंगल की शुरुआत के साथ एक महिला की वोट डालते हुए तस्वार आई सामने।
Chhattisgarh Assembly Elections: First phase of polling for 20 seats begins
Read @ANI Story | https://t.co/38Uhs2eudu#Chhattisgarh #ChhattisgarhElections2023 #Elections #AssemblyElections2023 pic.twitter.com/TP7GoNoYZ8
— ANI Digital (@ani_digital) November 7, 2023
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए वोट डाल बाहर आए एक बुजुर्ग व्यक्ति, अभी भनपुरी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में मतदान करने के लिए केंद्र के बाहर लाइन में खड़े मतदाता।
#WATCH | Voters stand in a queue outside a polling booth in the Sukma Assembly Constituency to cast their votes for the Chhattisgarh Assembly elections 2023. pic.twitter.com/7OVHn0cCEl
— ANI (@ANI) November 7, 2023
#WATCH | An elderly man leaves after casting his vote for the Chhattisgarh Assembly Elections 2023; voters standing in a queue outside a polling booth in Bhanpuri Assembly Constituency Election to cast their votes. pic.twitter.com/jKPLDWI09i
— ANI (@ANI) November 7, 2023
आज की खास बात है की ट्रांसजेंडर कांस्टेबल सीमा प्रधान का कहना है कि रेनबो सतरंगी कलर है और इसे विशेष रूप से तीसरे लिंग के लोगों के लिए बनाया गया है। जिसके लिए इंद्रधनुष मतदान केंद्र बनाया गया है, वहीं बता दें कि यहां पुरुष और महिलाएं भी यहां वोट करेंगे।
Chhattisgarh | A 'rainbow' themed polling station has been set up in the Kanker district ahead of the first phase of Chhattisgarh polls today, to ensure active participation of the third gender in the electoral process.
The polling station has been painted in seven colours of… pic.twitter.com/9CMMlibfZZ
— ANI (@ANI) November 7, 2023
छतिसगढ़ में आज वोटिंग 8 बजे से शुरु होवने वाली है। वहीं कुछ बक्सर प्रभावित इलाकों में यह वोटिंग 7 बजे से शुरु हो कर दोपहर 3 बजे तक चलेगी। वहीं 8 बजे शुरु होने वाली वोटिंग 5 बजे तक चलेगी। आज के इस वोटिंग के चरण मे बस्तर की 12 सीटें और साथ ही दुर्ग-राजनांदगाव की 8 सीटें शामिल होगी।
#WATCH | Chhattisgarh: Preparations, mock poll underway as voting for the first phase of #ChhattisgarhElections2023 will begin at 7 am today in Konta Assembly constituency of Sukma district. pic.twitter.com/LvoZgOttBv
— ANI (@ANI) November 7, 2023
बस्तर संभाग में पिछली हर बार की तरह इस बार भी चुनाव अपने ाप में एक बड़ी चुनौती है। नक्सल प्रभावित इलाका होने के कारण यहां सुरक्षा बलों द्वारा 60 हजार जवानों की तैनाती की गई है।
इस पहले चरण में बस्तर संभाग की सारी 12 सीटें तथा राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र की 8 सीटों पर वोटिंग होने वाली है। आज चुनावी रण पूरे 223 उम्मीदवार उतरने वाले है। जिनके भाग्य का फैसला आम जनता करेंगी।
ये भी पढ़े-