India News (इंडिया न्यूज), CG News: छत्तीसगढ़ के बलोद जिले से एक घटना सामने आ रही है। बता दें कि बिजली गरने से तीन महिलाओं की मौत हो गई। वहीं पुलिस ने गुरूवार को घटना की जानकारी दी। संसदीय सचिव ने घटना पर दुख जताया। साथ ही मुआवजा दिलाने की बात कही और कहा कि हम आप आपके साथ है।
बता दें कि पुलिस की जानकारी के अनुसार यह बताया गया कि यह घटना बीेते दिन बुधवार के दोपहर की है जिस समय उन तीन महिलाओं की मौत हुई थी। उससे पहले वह तीनों धान के खेत में काम कर रही थी। तीनों खाना खाने के लिए एक पेड़ के नीचें बैठी थी अचानक ही बिजली उन तीनों महिलाओं के ऊपर आकर गिर गई।
जब तीनों महिलाओं के ऊपर बिदली गिरी उसी समय उन तीनों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उन्हें जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया। उसके बाद उन तीनों के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। तीनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।
उसी समय वंहा के संसदीय सचिव मौके पर पहुंचे। उन्होनें इस के लिए दु:ख व्यक्त किया और साथ ही उनकें परिजनें को मुआवजा दिलाने की भी बात कही और कहा की मेैं आप सबके साथ हूं।
Also read: CG Election News: छत्तीसगढ़ में भाजपा की रणनीति तैयार, 30 सितंबर का होगा PM…