India News CG (इंडिया न्यूज), CG Crime: महासमुंद के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालवानी गली स्थित लोहानी बिल्डिंग में हुई हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। हत्या के मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी, प्रेमी और सास हैं। अवैध संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया और इसे छुपाने के लिए षड्यंत्र रचा गया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी मृतक की पत्नी देविका चंद्राकर और उसके प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मृतक की सास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
हत्या का घटनाक्रम (CG Crime)
एसडीओपी महासमुंद अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि 8 दिसंबर 2023 को नया रावणभाठा स्थित मृतक यूपेश चंद्राकर के घर पर नशे की हालत में पत्नी देविका से अवैध संबंधों को लेकर वाद-विवाद और हाथापाई हुई। यूपेश ने देविका पर डंडे से वार किया, जिसके जवाब में देविका ने उसी डंडे से यूपेश के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद उसने अपने प्रेमी मुकुंद त्रिपाठी को बुलाया और दोनों ने मिलकर यूपेश को बेहोशी की हालत में उसके घर ले गए और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
शव को छुपाने का प्रयास
हत्या के बाद मुकुंद त्रिपाठी ने नायलॉन की रस्सी और प्लास्टिक झिल्ली से शव को बांध दिया। शव को दो दिन तक अपने घर में रखा और 10 दिसंबर को रिक्शे में डालकर लोहानी बिल्डिंग स्थित अपने ऑफिस ले आया। वहां से उसने गड्ढा खोदकर शव को दफनाने की योजना बनाई। 11 दिसंबर को देविका ने किराने की दुकान से नमक खरीदा और दोनों ने मिलकर शव को गड्ढे में नमक डालकर दफना दिया।
कॉल डिटेल ने खोले राज
पुलिस ने जांच के दौरान देविका के कॉल डिटेल खंगाले, जिससे पता चला कि वह लगातार मुकुंद त्रिपाठी से बात कर रही थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों के बीच अवैध संबंधों का पता लगाया और देविका ने मुकुंद के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल कर ली।
गिरफ्तारी और आगे की कार्रवाई
पुलिस ने देविका चंद्राकर और मुकुंद त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही, साक्ष्य छुपाने में मदद करने वाली मृतक की सास अंजनी चंद्राकर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
Also Read: