India News (इंडिया न्यूज़) Youth dies due to lightning, बीजापूर: आज कल देश में मौसम कभी भी और किसी भी वक्त बदल रहा है। इसी वजह से लोग पूरी तैयारियों के साथ अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। ऐसी स्थिति में कल छत्तीसगढ़ से एक दुखद समाचार सामने आई। कुदरत के कहर से एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी जान गवां दी।
यह दुर्घटना छत्तीसगढ़ के बीजापूर के बासागुड़ा क्षेत्र के गांव पोलमपल्ली की है। इस गांव में बिजली गिरने से एक 22 साल के युवक ने अपने जान गवां दी तो वही दूसरी ओर 20 लोग इसकी चपेट में आकर झूलस गए। इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनका इलाज बीजापूर के जिला अस्पताल में चल रहा है। आपको बता दें की पोलमपल्ली गांव बीजापुर के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
पोलमपल्ली गांव में रविवार शाम 6 बजे मौसम ने करवट ली और तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई और बिजली भी कड़की। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के बीच ग्रामीण तेंदूपत्ता फड़ में पत्ता बेचने पहुंचे जहां वो आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए। इसी दौरान एक 22 साल के युवक की मौत मौके पर ही हो गई।
आपको बता दें कि बिजली के चपेट में आए 20 लोगों में से 7 महिलाएं और 2 बच्चें भी शामिल थें। इस घटना के बाद गांव के लोगों ने ही अपने नीजी वाहनों से घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। गांव से करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बासागुड़ा थाना के पुलिस थाना प्रभारी व जवानों के सहयोग से ग्रामीणों को राहत दी गई। मौसम विभाग ने रविवार के लिए अलर्ट जारी किया गया था। विभाग की ओर से जानकारी दी गई थी कि कल शाम तेज गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।