India News ( इंडिया न्यूज), Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही अवैध कारोबार पर लगाम कसने की कार्रवाई शुरू हो गई है, रायपुर के मोतीबाग के पास गर्ल्स स्कूल की बाउंड्री से लगी चौपाटी पर बुलडोजर चलाया गया, मंगलवार को नगर निगम की टीम बिलासपुर में शराब दुकानों के पास चल रहे अवैध चखना सेंटरों को तोड़ने के लिए बुलडोजर लेकर पहुंची।
इन कार्यों को लेकर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा- रायपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़ भी अपराध मुक्त हो, आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से बिलासपुर में नियम विरुद्ध चखना सेंटर संचालित किये जा रहे थे, हाई कोर्ट ने स्कूल, कॉलेज और धार्मिक स्थलों के पास चल रही शराब की दुकानों पर भी राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है।
View this post on Instagram
गर्ल्स स्कूल के पास रायपुर में अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर निगम की कार्रवाई की गई, साथ ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि इस चौपाटी को हटाने के लिए काफी समय से शिकायत की जा रही थी, कार्रवाई नहीं होने पर मंगलवार को छात्राओं ने स्कूल से चौपाटी तक रैली भी निकाली।
छात्राओ को प्रदर्शन के अगले ही दिन निगम अमला बुलडोजर लेकर पहुंच गया, मोती बाग स्थित सेलम गर्ल्स स्कूल की बाउंड्रीवाल से सटी यह चौपाटी अवैध रूप से संचालित की जा रही थी। इसे हटाने के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद था।
Read More: