India News ( इंडिया न्यूज ) World Cup Final 2023: विश्व कप के सेमीफाइल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड पर शानदार जीत हासिल करते हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में अपनी जगह हनाई है। तो वहीं सेमीफाइल का दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रिका के बीच खेला जा रहा है। बता दें कि जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वो भारत से टकराएगी। इसी बीच सुत्रों के मुताबिक से यह खबर सामने रही है कि नरेंद्र मोदी फाइनल का मुकाबला देखने गुजरात के अहमदाबाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में जा सकते हैं।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत फाइनल में पहले ही प्रवेश कर चुका है और इसके साथ ही आज जीतने वाली टीम फाइनल में भारत से दो दो हांथ करती नजर आएगी। इसके साथ ही इस साल के विश्व विजेता का रिजल्ट 19 नवंबर को सबके सामने आ जाएगा
बता दें कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख दर्शकों की क्षमता है। इससे पहले इस मैदान में भारत का मुकाबला पाकिस्तान के साथ हुआ था। जिसमें दर्शकों की भीड़ से यह स्टेडियम खचाखचा कर भरा था। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मुकाबला 15 नवंबर को वानखड़े स्टेडियम मुंबई में खेला गया था।
इससे पहले भारत को फाइनल में पहुंचने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने टीम को बधाई भी दी थी। उन्होंने अपने एक्स माध्यम से लिखा था कि आज का मुकाबला काफी स्पेशल रहा, सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ उन्होंने शमी की गेंदबाजी को लेकर भी लिखा पीएम ने कहा जिस तरह से शमी ने इस गेम और पूरे टूर्नामेंट में अब तक गेंदबाजी की है. वह क्रिकेट लवर्स पीढ़ियों तक याद रखेंगे. बेहतरीन खेल शमी.’
Also Read: Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में डायरिया का कहर, बच्ची की मौत, कई…