India News (इंडिया न्यूज़) World Cup 2023,रायपुर: क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। इस साल आईसीसी मेन्स टीम 50 ओवर वाला वर्ल्ड कप खेलेगी। वर्ल्ड कप की फैन फॉलोइंग इतनी तगड़ी है कि हर वर्ग और उम्र के लोग इस टूर्नॉमेंट का लुफ्त उठाते हैं।
छत्तीसगढ़ वासियों के लिए खास तौर पर खुश होने वाली बात यह है कि जहां एक तरफ अन्य राज्य के लोग इस वर्ल्ड कप का आनंद टीवी या फोन से उठाएंगे वहीं छत्तीसगढ़ वासी सीधा क्रिकेट ग्राउंड से इस टूर्नामेंट को देख सकते हैं।
आईसीसी ने वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी करते हुए यह जानकारी दी की इस साल का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर वाले मैचों में से एक मैच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भी होने वाली है।
यह मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह क्रिकेट स्टेडियम 2008 में बनकर तैयार हुआ था। इस मैदान पर पहला अंतराष्ट्रीय मैच इसी साल के शुरुआत में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था।
देश में इस वक्त आईपीएल का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल का फाइनल मुकाबला 28 को खेला जाना है। बहुत मुमकिन है कि बीसीसीआई, आईपीएल के बाद आधिकारी तौर पर वर्ल्ड कप का शेड्यूल लॉन्च कर सकता है।
हर बार की तरह इस बार भी भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी और दोनों ही देशों का विश्व कप एक दूसरे के खिलाफ मुकाबले खेलने से शुरू होगा। दोनों के बीच भारतीय सरजमीं पर यह मुकाबला 2016 के बाद खेला जाएगा जो गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूब को खेला जाएगा।
विश्व कप के लिए अहमदाबाद के अलावा बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट और मुंबई भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। 46 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन के दौरान तीन नॉकआउट राउंड सहित कुल 48 मैच खेले जाएंगे।
ये भी पढ़े: MP CORONA UPDATE: मध्यप्रदेश में कम हुआ कोरोना का कहर, 24 घंटे में इंदौर में सिर्फ एक पाज़िटिव केस