इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ में एक टीचर कि पत्नी के तीन लाख के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। चोरी उस वक्त हुई जब टीचर और उसकी पत्नी ट्रेन में सफर कर रहे थे। महिला ने अपने बेग में से कुछ वस्तु निकल रही थी। उसने बैग में गहने को देख जो नहीं थी। सभी बैग के अच्छे से जांचने के बाद पता चला की गहने चोरी हो गए। टीचर ने बिलासपुर पहुंचने पर GRP में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना उस समय हुई जब टीचर और उसकी पत्नी दोनों जरुरी काम के लिए ट्रेन से सफर कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के डोंगरगांव के रहने वाले नरेंद्र कुमार देवांगन पेशे से एक टीचर हैं। नरेंद्र कुमार अपनी पत्नी ललीता देवांगन के साथ किसी जरुरी काम से बहार गए थे।
टीचर और उसकी पत्नी समरसता एक्सप्रेस में बैठे हुए थे। जो वापसी में अपने घर आ रहे थे। उन्हें वापस डोंगरगांव लौटना था। महिलांने अपने बैग में दो हार रखे हुए थे। जिको देखने केलिए बैग को खोलती है पर बैग में हार नहीं मिलते घबराकर उसने अपने पति को जानकारी दी और ट्रेन में गहनों को ढूढ़ने लगे। परन्तु हार कही नहीं मिले।
नरेंद्र कुमार अपने बेटे से मिलने झारसुगड़ा ट्रेन से गए थे , टीचर का लड़का वहां पर जॉब करता है। टीचर के बेटे ने अपनी माँ को देखने के लिए अपने पास बुलाया था। महिला और टीचर दोनों अपने बेटे को मिलने ट्रेन से गए। अपने बेटे से मिलने के बाद वापिस घर आ रहे रहे थे जिस दौरान उनके लाखो के गहने चोरी हो गए। नरेंद्र कुमार को शक है की हमारे गहने किसी ने चोरी किये है।
यह भी पढ़ें : ASI अधिकारी ने युवक को बेरहमी से पीटा , कन्हर नदी में एनीकट का मामला
यह भी पढ़ें : 5 साल बाद राज्य में मिली छात्र संघ चुनाव की अनुमति, सितंबर में होगा छात्र संघ का गठन