इंडिया न्यूज़, Jashpur News: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में शराब न मिलने पर बदमाश ने महिला की गोली मारकर हत्या कर दी । जानकरी के अनुसार चार बदमाश बजुर्ग महिला के घर पहुंचे और शराब मांगने लगें। लेकिन महिला ने शराब देने से मना कर दिया। जिस कारण बदमाशों ने महिला के कान पर बन्दुक राखी और धमकी दी। लेकिन महिला के मना करने के बाद बदमाशों ने गोली मरकर बजुर्ग महिला की हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार बांकीटोली निवासी भिनसो बाई के पति की कुछ समय पहले ही मौत हो चुकी है। वह अपने मइके डभनीपानी हाकुकोना में गई थी। जानकारी के मुताबिक शाम करीब साढ़े 6 बजे चार लोगों ने उसका दरवाजा खटकाया। जैसे ही भिनसो बाई ने दरवाजा खोला तो वहां चार लोगों ने उनसे शराब मांगी लेकिन उन्होंने शराब देने से मना कर दिया। तभी चार बदमाशों में से एक ने बंदूक निकली और बजुर्ग महिला पर गोली चला दी।
बदमाश गोली से हत्या करने के बाद ही वहां से फरार हो गए। हालांकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि इस घटना से कुछ समय पहले भी ऐसे ही एक दंपती की हत्या कर दी गई थी। यह घटना आरा चौकी इलाके की बताई जा रही है।
बदमाशों ने बजुर्ग महिला को गोली मरकर उसके कमरे की और धकेल दिया। जैसे ही गोली चलने की आवाज आई तो लोग भागकर गोली चलने वाले स्थान की तरफ पहुंचे। वहां पहुंचकर लोगों ने चार बदमाशों को भागते हुए देखा, इस मामले पर भिनसा बाई के भतीजे ने पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज करवा दी।
पुलिस ने सुचना मिलते ही मामले की जांच शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि यह हत्या पहले से ही प्लानिंग कर के साथ की गई है। कुछ लोगों ने बताया कि टहनी को लेकर पहले भी युवक ने बजुर्ग महिला से झगड़ा किया था। हलाकि पुलिस ने चार लोगों पर आरोप को कायम किया है। पुलिस ने कहा कि जल्द ही इस मामले कि जांच कर आगे कि कार्यवाही कि जाएगी।
यह भी पढ़ें : 200 करोड़ रुपये का छत्तीसगढ़ में हुआ डामर घोटाला, जिम्मेदार और दोषी अफसरों पर होगी करवाई