India News(इंडिया न्यूज़), Winter Tips: सर्दियों में हमारी स्किन अकसर ड्राई रहती है जिस वजह से हमें अक्सर होंठ और एड़ियों के फटने की शिकायत रहती है। ऐसे में सर्दी के मौसम में त्वचा का खयाल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। इस समय ठंडी हवा और कमी की वजह से होंठों और पैरों की त्वचा फट सकती है।
इस आर्टिकल में हम कुछ घरेलू उपायों के बारे में जानेंगे जो इस समस्या को दूर करने में मदद कर सकते हैं..
सर्दी के मौसम में आपके होंठों और पैरों को नमी देने के लिए आप जैतून, नारियल या बादाम का तेल लगा सकते हैं। इससे त्वचा को आराम मिलेगा और फटने की समस्या कम होगी।
पर्याप्त पानी पीना त्वचा को हुमेक्स करने में मदद करता है, जिससे फटी त्वचा को नमी मिलती है।
होंठों को नरम और चमकदार बनाने के लिए मलाई और शहद का मिश्रण बनाएं और इसे रात को सोने से पहले लगाएं।
सर्दी में गर्मियों की तुलना में और भी अधिक ध्यान देना चाहिए, इसलिए स्किन केयर उत्पादों का उचित उपयोग करें और सीधे सूर्य के प्रकाश से बचें।
सोने से पहले पैरों को गरम पानी में डालकर सोकने से पैरों की त्वचा में नमी बनी रहती है और वे मुलायम रहते हैं।
इन उपायों का पालन करके, आप सर्दी के मौसम में होंठों और पैरों की फटी त्वचा से बचा रख सकते हैं और आपकी त्वचा हमेशा के लिए स्वस्थ और चमकदार रहेगी।
ये भी पढ़ें-COVID New Varient: भारत में पांव पसार रहा JN.1, 9 दिन में डबल हुए…
Winter Precautions: कहीं कमरे के अंदर अंगीठी जला अपनी सेहत के…