इंडिया न्यूज़, Weather Update : (This Time Heavy rain in 10 Districts of Chhattisgarh) छत्तीसगढ़ में मानसून की बारिश पिछले साल से कही अधिक हुई है। अबकी बार मौसम का मिजाज कुछ अलग रहा है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अबकी बार सामान्य से कही अधिक बारिश हुई है। इसी के साथ प्रदेश के कुछ जिलों में सामान्य से भी कम बारिश दर्ज की गई है।
बीजापुर जिले में अबकी बार समान्य से कही अधिक बारिश दर्ज की गई है। इस इलाके में रिकॉड तोड़ बारिश हुई है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त तक ही 2078.2 मिमी बारिश हुई है। जबकि इस इलाके में मानसून की बारिश औसत 1323.4 मिमी दर्ज की जाती है। इसी के साथ इस इलाके में पिछले वर्ष डेढ़ गुना बारिश हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में अब तक 1165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जानकारी के अनुसार इस शटर में औसत से 37.1 मिमी कम बारिश हुई है। सबसे कम बारिश बेमतरा में हुई है। ये इलाके वृक्षों से भरे पड़े है जिस कारण इन कबीरधाम, मुंगेली और राजनांदगांव इलाको में जुलाई व अगस्त में औसत से 51% अधिक बारिश दर्ज की गई है।
2021 में प्रदेश में मानसून 10 जून को और 2022 में 16 जून को आया। जून 2021 में यहां 243.4 मिमी बारिश हुई थी। जून 2022 में 137.7 मिमी ही हुई है। लेकिन आगे के दोनों महीनों में हुई बारिश में अंतर आया है। जुलाई 2021 में जहां 326.7 मिमी बारिश हुई थी, जुलाई 2022 में 441.9 मिमी हो गई है। अगस्त 22 में भी अगस्त 2021 की बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है। 214.6 मिमी के सापेक्ष 454.8 मिमी बारिश हुई है ।
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बारिश जारी है। इसी के साथ मौसम विभाग ने इन राज्यों को छोड़ कर राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। भारी अब्रीश के कारण प्रदेश की नदियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। उतर भारत में बहने वाली गंगा किनारे जगह-जगह बाढ़ के हालात बने हुए है।
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल