इंडिया न्यूज़, Weather Update : (More Than 26 Percent Water in Dams after Heavy Rains)
प्रदेश में बारिश का पूरा महीना बाकि बड़ा है। परन्तु इसके आलावा राज्य के 46 में से 30 डैम पानी से भरे पड़े है। बारिश के कारण प्रदेश के 9 बांधों में 90 फीसदी से अधिक पानी भरा है। इसी के साथ 21 बांध पानी से फुल है। प्रदेश में पिछले साल से अबकी बार वर्ष अधिक बारिश हुई है। जिसका प्रभाव प्रदेश के 26 बांधो पर देखने को मिला है। इस 46 बांधों में 89.4 प्रतिशत पानी दर्ज हुआ है। पिछले साल से कहीं अधिक पानी भरा है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में कुछ इलाको में बारिश की संभावना बनी हुई है। कल प्रदेश में धूप के साथ हल्के बादल छाए हुए थे। राज्य के कुछ इलाको में बादल छाए रहेंगे और कही कही बार हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम का में बदलाव आने के कारण अब रात का तापमान में कमी आने लगी है।
जानकारी के अनुसार, जुलाई माह में प्रदेश के 25 बांध में पानी की कमी थी। बारिश की कमी के कारण इस बांधों में 35 फीसदी से भी कम पानी दर्ज किया गया था। कुछ इलाकों के बांध तो सूख ही गए थे। मौसम ने करवट बदली और प्रदेश के सभी बांधों में पानी भरने लगा।
प्रदेश में दुधावा, तांदुला, मुरुमसिल्ली, खरखरा, सोंढुर , परलकोट, केदारनाला, कोडार, केलो, अरपा भैंसाझार, केशवा, मोगरा, के साथ धारा बांध है। कम बारिश के कारण इन बांधों में पानी नहीं था। दो महीने के अंदर बारिश ने इन बांधो को ऊपर तक भर दिया।
यह भी पढ़े : प्रदेश के 108 ब्लॉक में कीमती खनिज मिलने का अनुमान, 3 जिलों में सोना और लिथियम
यह भी पढ़े : रायपुर में आयोजित होगी आरएसएस की समन्वय बैठक : विभिन्न मुद्दों को लेकर होगी चर्चा
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के किसानो को नया तोहफा, खेतो में लेहरायेंगे जापानी चावल