इंडिया इंडिया, Weather Update : Heavy rain in Monsoon, 140 days of Rain Occurred in 90 Days
प्रदेश में अबकी बार मानसून की बारिश अच्छी देखने को मिली है।मौसम विभाग के अनुसार महीने भर में होने वाली बारिश 90 दिन में ही हो गई।राज्य में इतनी बारिश (Heavy rain in Monsoon) पूरा 140 दिन (140 days of Rain Occurred in 90 Days) में हुआ करती थी। परन्तु अबकी बार सामान्य से कहीं अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार अबकी बार ये बारिश 15 जून से 12 सितंबर के बीच स्थिति बनी। ये समय सही रहता है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में अब तक 1218 मिमी बारिश हो चुकी है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस प्रकार की स्थिति सितंबर में पहली हुई है। जिस जिले में अच्छी बारिश हुई है। इस मामले की पुष्टि मंगलवार को भू-अभिलेख शाखा व मौसम विभाग रायपुर ने की है। जिले में अच्छी बारिश होने के कारण नदिया और तांदुला में पानी भर गया है। बारिश के शुरू होने से पहले 15 अगस्त से दो सितंबर तक अच्छी मात्रा में पानी भरा हुआ था। इसी के साथ खरखरा जलाशय भी भरा हुआ है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि प्रदेश में कही कही बारिश हो सकती है मौसम साफ रहेगा धूप निकलेगी तापमान और उमस भरा मौसम रहेगा।
सिंचाई विभाग के अनुसार 38.50 फीट जलभराव क्षमता वाले तांदुला में वर्तमान में 39 फीट पानी भरा है यानी निर्धारित क्षमता से 0.50 फीट ज्यादा। वहीं 30 फीट क्षमता वाले खरखरा में 30.40 फीट पानी है। जो निर्धारित क्षमता से 0.40 फीट ज्यादा है। 21 फीट क्षमता वाले मटियामोती में 20.20 फीट पानी है। वहीं 34 फीट जलभराव क्षमता वाले गोंदली जलाशय में 31.70 फीट पानी है।
मटियामोती जून व जुलाई में ही भर चुका था। जबकि गोंदली जलाशय अभी तक भरा नहीं है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले महीने से स्थिति सही हो जाएगी। अबकी बार मौसम में बदलाव के कर अच्छी बारिश हुई है जिसके कारण प्रदेश में लगी धान की फसल सही सलामत है। अबकी बार फसल अच्छी कीमत अदा कर सकती है।
यह भी पढ़े : बीजापुर जिले में नदी किनारे माँ ने बच्चे को दिया जन्म, नदी के पार था अस्पताल
यह भी पढ़े : कोरबा में बस और ट्रक की भीषण टक्कर,7 की मौत 12 घायल