India News (इंडिया न्यूज़), Weather Update, रायपुर: मई के महीने में राजधानी में गर्मी सामान्य रहने के आसार हैं। दिन का तापमान नार्मल से अधिक रहेगा। उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिले प्रदेश के शेष हिस्सों से थोड़े ज्यादा गर्म रहने के संकेत हैं। यानी ये जिले ज्यादा तपेंगे।
अप्रैल में जहां एक ओर ट्रेंड से उलट ज्यादा बारिश हुई है। वहीं मई के महीने में बारिश सामान्य से थोड़ी कम होने का अनुमान है। 15 मई के बाद तेज गर्मी पड़ेगी और उसी समय लू चलने के हालात बनेंगे। मौसम विभाग ने मई के लिए आउटलुक जारी कर दिया है। मई में छत्तीसगढ़ में औसत तापमान 42 डिग्री के करीब रहता है। मई के 31 दिनों में ज्यादातर दिन तापमान इसी के आसपास और इससे थोड़ा अधिक रहने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Corona update: प्रदेश में पिछले 24 घंटे में मिले 219 कोरोना केस, जानें कितना हैं पॉजिटिवीटी दर?