इंडिया न्यूज़, Raipur News: प्रदेश में पहले तो हर तरफ अकाल की स्तिथि बन गई थी। छत्तीसगढ़ के कई जिलों की फैसले तो सूख भी गई थी। जिससे सूखाग्रस्त क्षेत्र का ब्योरा भी करवाया गया, ताकि किसानों को खराब हुई फसल का मुआवजा मिल सकें। (Water in the dams of Chhattisgarh) लेकिन जून की शुरुआत से लेकर अब तक लगातार प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है।
जिससे प्रदेश के 12 जलाशयों में से 9 जलशया में पानी लगभग 100 फीसदी भरने के करीब है। हालांकि कुछ ही ऐसे जलशया है जिनमें पानी पिछले साल की तुलना में कम है इसमें महासमुंद के कोड़ार, बिलासपुर के अरपा भैंसाझार और कोरबा के मिनीमाता बांगो जलाशय शामिल है।
जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के 12 बांधों में करीब 4756.670 मिलियन घन मीटर पानी जमा हो गया है। अगर इन बांधों की कुल क्षमता का आंकड़ा निकले तो यह 88 प्रतिशत से भी ज्यादा है। कहा जा रहा है कि पिछले 2 सालों में पानी के आंकड़ों की बात करें तो यह सबसे ज्यादा है। बड़े बांधों में 2445 मिलियन घन मीटर पानी मिनीमाता बांगो जलशया में ही है। हालांकि इस जलशया में यह पानी का प्रतिशत 85 ही है।
धमतरी के रविशंकर सागर बांध में 715 मीलियन घन मीटर जल जमा हुआ है। (lowest water in Arpa Bhainsajhar) जो इस जलाशय की क्षमता का केवल 93 फीसदी ही है। हालांकि इस बांध के गेट अभी खुले हुए है जिससे नहरों में पानी जा रहा है। बिलासपुर के खारंग जलाशय, सिकासार जलाशय और मुंगेली के मनियारी जलाशय में करीब 100 प्रतिशत तक जलभराव हो गया है।
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक कुल 1255 मिलीलीटर पानी गिर चुका है। जो पिछले लगभग 10 सालों में 11 फीसदी ज्यादा है। इन 10 सालों में औसत वर्षा 1135 मिलीमीटर दर्ज की गई है। प्रदेश के करीब 13 जिलों में सामान्य से ज्यादा बारिश हुई है। बीजापुर जिले की बात करें तो यहां सामान्य से करीब 91 फीसदी ज्यादा वर्षा हुई है।
(close to 100% in 9 dams) हालांकि बाकी के 15 जिलों में सामान्य वर्षा होने की बात कही जा रही है। 5 जिलों में तो सामान्य से भी कम बारिश हुई है। इसमें 4 जिले सरगुजा संभाग के जबकि एक जिला बेमेतरा है। यहां वर्षा 40 प्रतिशत से भी कम दर्ज की गई है। जिसके चलते इन इलाकों में फैसले भी सूख गई है।
यह भी पढ़ें : एक्सीडेंट में 2 विद्यार्थियों की मौत, रोड सेफ्टी क्रिकेट मैच देख कर लौट रहे थे घर हुआ हादसा
यह भी पढ़ें : 12वीं के बाद कोचिंग कराएगी सरकार, 12 अक्टूबर से पहले करें आवेदन, आइये जानें किन EXAM की कोचिंग होगी