इंडिया न्यूज़, Bhilai News: भिलाई इस्पात संयंत्र में आज सुबह से मतदान चल रहा है। सुबह 6 बजे से लेकर वोटिंग के लिए मतदान बूथों पर भीड़ लगी हुई है। वोटिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से संपन्न करने के लिए अच्छे इंतजाम किये गए है। इस BSP चुनाव में करीब 13000 लोग वोटिंग करेगें जिससे वे अपने प्रधिनिधि का चुनाव करेगें। बता दें कि इस चुनाव में 5 यूनियन उतरे हैं। रात तक इस चुनाव का रिजल्ट आ सकता है।
बता दें कि एक दिन पहले शुक्रवार से ही चुनाव कि तैयारियां हो रही थी। इसी के चलते रात तक सभी यूनियन के नेता भी अपनी अपनी यूनियन के प्रचार में लगें थे ताकि बहुमत से जीत हासिल की जा सकें। इसी के चलते आज सुबह करीब 6 बजे ही दो टीमें चुनाव स्थान पर पहुंची इसमें श्रम विभाग के भुवनेश्वर कार्यालय से करीब 62 लोग और 20 कर्मचारी बिलासपुर कार्यालय से मतदान केंद्र पहुंचे। मतदान सूची में कोई भी दिक्कत न आए इसके लिए BSP की ऑनलाइन वेब साइट पर ही सूची को उपलब्ध करवाया गया। कर्मचारी को इस साइट पर अपना नंबर डालते ही बूथ का नंबर मिलता है।
जानकारी के लिए बता दें कि मतदान के लिए 19 वोटिंग केंद्र बनाए गए है, ताकि मतदान करते समय किसी को कोई भी प्रकार की समस्या का समाना न करना पड़े। जानकारी के मुताबिक संयंत्र के अंदर करीब साढ़े आठ सौ वोटें है जो सबसे ज्यादा है। मतदान केंद्रो की बात करे तो भिलाई विद्यालय में केंद्र बनाया गया है इसके अलावा एचआरडी कैंटीन और सेक्टर-9 अस्पताल में मतदान का केंद्र बनाया गया है।
जानकारी के अनुसार रात करीब 8 बजे वोटिंग की गिनती शुरू हो सकती है। यह गिनती मानव संसाधन एवं विकास केंद्र में शुरू की जाएगी। चुनाव अधिकारियों के अनुसार रात करीब 8 बजे तक चुनाव का रिजल्ट जारी हो सकता है। मतदान में 50 मत पत्रों का बॉक्स बनाया जाएगा। जिस यूनियन के प्रतिनिधि का अधिक मत मिलेंगे वही प्रबंधन के साथ किसी भी विषय पर समझौते और किसी भी विषय पर बातचीत कर पाएगा।
यह भी पढ़ें : पोर्टल अपडेट होने से इंकम टेक्स भरने में मुश्किल, लेट होने पर 1000 से 5000 तक लग सकता है जुर्माना