इंडिया न्यूज़, Bilaspur News: प्रदेश के बिलासपुर जिले में ग्रामीणों ने कब्जे वाली जमीन पर बने मकानों पर चलाया बुलडोज़र। करीब 12 से भी ज्यादा घर और दुकानों को गिरा दिया गया। सुचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन रोकने के सभी प्रयास नाकाम रहे। यह मामला जिले की तहसील तखतपुर के बेलमुंडी गांव का है। इस मौके तहसीलदार और SDM भी पहुंचे लेकिन लोगों के बवाल को देखकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जानकारी के मुताबिक बेलमुंडी गांव के ग्रामीण जमीन पर हो रहे लगातार अतिक्रमण से चिंतीत थे। जिसके चलते उन्होंने कई बार प्रशासन को गुहार लगाई। ग्रामीणों ने सरपंच और ग्राम पंचायत के साथ मिलकर इस मामले पर कई बार शिकायत दर्ज करवाई लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी। जिसके चलते ग्रामीणों ने कल 2 अगस्त को ग्रामीणों का गुस्सा बड़क गया और अवैध जमीन पर बने मकानों पर बुलडोज़र चला दिया।
जानकारी के मुताबिक गांव वासियों ने जब प्रशासन से उम्मीद छोड़ दी तो इसके बाद ग्राम पंचायत में प्रस्ताव को पारित किया। जिसके उपरांत भी इस बात पर कोई अमल न होने से ग्रामीण खुद इकठे हो गए। इसके दौरान बुलडोज़र मंगवाकर सभी घरों एवं दुकानों पर चला दिया। हंगामा होते ही कुछ समय बाद SDM महेश शर्मा तहसीलदार राजेंद्र भारत, नायब तहसीलदार गुरु दत्त पंचभाई एवं मनीषा झा मौके पर घटना स्थल पर पहुंचे।
हंगामे के चलते जिले से काफी पुलिस बल को घटना स्थल की तरफ बुला लिया गया। इसी के चलते TI भारद्वाज ने JCB को रोक दिया जिसके चलते गांव वासी उनसे उलझ गए। बता दें की TI ने JCB चालक को भी पिट दिया। जिसके चलते ग्रामीणों ने उनसे धक्का मुक्की की। लेकिन इस बात ओर TI ने इंकार किया की ऐसा नहीं हुआ। इसके उपरांत पुलिस की मौजूदगी में ही मकानों पर बुलडोज़र चलाया गया। गांव में दो बार इस अतिक्रमण की जमीन का कर्जा छुड़वाने के लिए सरपंच से भी बातचीत की गई। लेकिन उन्होंने एक न सुनी। जिसके चलते गांव में पंचयती जमीन ख़त्म होती जा रही थी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मिले स्वाइन फ्लू के 11 मरीज, जिनमें से 4 रायपुर के ही
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube