इंडिया न्यूज़, Raipur News: रायपुर में एक यूवक ने सोशल मीडिया पर अपना दबदबा दिखने के चककर में एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में युवक ने हाथ में देसी कट्टा लेकर वीडियो बनाई और खुद को शहर का माफिया बताया। लेकिन ऐसा करना युवक के लिए भरी पड़ गया। पुलिस ने कुछ समय बाद ही युवक को दबोच लिया और कट्टा भी बरामद कर लिया। पुलिस से घबराकर युवक ने माफ़ी मांगी। इसी के चलते युवक ने लोगों से अपील भी कि की इस तरह की वीडियो बनाकर शेयर न की जाए।
मामला रायपुर के गुढ़ियारी एरिया का है। बता दें कि इस इलाके का रहने वाला लक्ष्मण दीप पहले भी कई बार मारपीट जैसे आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। युवक आपराधिक प्रवृत्ति का होने के कारण अपना दबदबा दिखने के लिए ऐसी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर की। इस वीडियो में उसने खुद को शहर का माफिया बताया और लोगों को उस क्षेत्र में आने से डरने के लिए कहा । वीडियो जैसे ही पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उस तक पहुंच गई और घर से ही लक्ष्मण दीप को दबोच लिया गया।
जानकरी के अनुसार पुलिस के साथ एंटी क्राइम यूनिट भी लक्ष्मण के घर गई थी। घर से की तराशी के दौरान एक देसी कट्टा के साथ-साथ जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। बताया जा रहा है की इसी कट्टे से युवक अपने इलाके में दबाव दिखाया करता है। पूछताश के दौरान युवक ने बताया कि उसने यह कट्टा बिलासपुर से खरीदा है। हालांकि पुलिस उसे जांच पड़ताल के लिए पुलिस स्टेशन ले गई, युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
युवक को जब गिरफ्तार कर थाने में लेजाया गया तो उसने कुछ फ़िल्मी स्टाइल में माफ़ी मांगी, युवक ने कहा कि कि क्राइम करना पाप है, कानून हमारा बाप है। इसी के साथ पुलिस ने भी कार्यवाई करते हुए सभी युवाओं को चेतावनी दी कि अगर कोई भी ऐसी वीडियो शेयर करेगा तो उसपर कार्यवाही होगी।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव