India News (इंडिया न्यूज़), United States: अमेरिका में जल्द राष्ट्रपति के चुनाव होंगे । जिसके चलते यहां की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। बता दें कि साल 2024 के राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी में उम्मीदवार चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लेकिन इसी बीच विवेक रामास्वामी के बाद अब रिपब्लिकन पार्टी के एक और उम्मीदवार ने अपना नाम वापस ले लिया है। रिपब्लिकन नेता रॉन डेसेंटिस राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर हो गए है। राष्ट्रपति की दौड़ से बाहर होने के बाद डेसेंटिस ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का साथ दिया है। आपको बता दें कि डेसेंटिस अमेरिकी राज्य फ्लोरिडा के गवर्नर हैं। अमेरिका में इस वर्ष के अंतिम में राष्ट्रपति चुनाव किए जाएंगे। जिसके चलते सभी नेता तैयारी में जुटे हुए है।
“Success is not final, failure is not fatal: it is the courage to continue that counts.”
– Winston Churchill pic.twitter.com/ECoR8YeiMm
— Ron DeSantis (@RonDeSantis) January 21, 2024
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डेसेंटिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा हैंं कि, मैं आज अपने राष्ट्रपति अभियान को वापस ले रहा हूं। आगे उन्होंने लिखा किं राष्ट्रपति पद के अपने अभियान में सफल होना इतना आसान नहीं जितना मुझे लगा था। इसके लिए और मेहनत की जरूरत है। जिसके चलते ही मैं राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो रहा हूं।
Also Read: Ram Mandir LIVE News: अयोध्या में आज होगी प्राण- प्रतिष्ठा, देश के दिग्गजों का आगमन शुरु