India News CG ( इंडिया न्यूज ), Union Budget 2024: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आज जारी हो गया है। देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में बजट पेश किया है। यह बजट वाकई ऐतिहासिक बजट है। इसमें कृषि और रोजगार पर विशेष ध्यान दिया गया है।
Also read:-Early Signs of Diabetes : पैरों की समस्याएं हो सकती हैं शुगर की चेतावनी, जानें कैसे करें बचाव
सीएम साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ के लिए खास बात यह है कि बजट में कृषि और रोजगार के क्षेत्र के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। निश्चित रूप से कृषि और रोजगार के क्षेत्र में नई क्रांति आएगी। इसी क्रम में जनजातीय उन्नत ग्राम योजना शुरू की गई है। इसका लाभ 63 हजार गांवों और आदिवासी समाज के पांच करोड़ लोगों को मिलेगा। इससे छत्तीसगढ़ के आदिवासी अंचल में क्रांति आएगी। बजट में एक करोड़ ग्रामीणों के लिए इंटर्नशिप का प्रावधान किया गया है। इस दौरान उन्हें पांच हजार रुपए प्रतिमाह देने का प्रावधान किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव ने कहा कि बजट में छात्रों को मात्र तीन प्रतिशत ब्याज पर 10 लाख रुपये का लोन देने का प्रावधान है। रोजगार और कौशल विकास के लिए 2 लाख करोड़ रुपये की योजना है। गांव, गरीब, किसान और मजदूरों के हित में ग्रामीण विकास के लिए 2.66 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कुल मिलाकर यह बजट 2047 तक इस देश को विकसित भारत बनाने के लिए है।
Also read:-CG Politics: लुढ़कते हुए नितिन गडकरी से मिलने आया ग्राम सरपंच, जानें क्या है मामला?