India News (इंडिया न्यूज़), Unemployment Allowance, रायपुर: आज प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता मिलने जा रही है। सीएम बघेल आज बेरोजगार युवाओं के खाते में उनकी चौथी किस्त ऑनलाइन ट्रांसफर करेंगे।
सीएम बघेल अपने आवास में आयोजित कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री युवाओं के खाते में 31.71 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर करेंगे।इस राशि से छत्तीसगढ़ के 1 लाख 22 हजार 625 युवाओं को लाभ मिलेगा।
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने अब तक बेरोजगारी भत्ते के तीन किस्त में 80 करोड़ 72 लाख 30 हजार रुपए युवाओं के खाते में भेज चुके हैं।
आपको बता दें की सीएम बघेल ने पिछले महीने यानी जून में 1 लाख 16 हजार 737 युवाओं के खाते में 31 करोड़ 69 लाख 60 हजार रूपये ट्रांसफर किए थे।
छत्तीसगढ़ सरकार बेरोजगार युवाओं को भत्ते के रूप में 2,500 रूपए सीधे खाते में भेजती है। सरकार का लक्ष्य बेरोजगारों को हर महीने 2,500 रूपए देने के साथ साथ उन्हें कौशल प्रशिक्षण देकर रोजगार योग्य बनाना है।
बेरोजगारी भत्ता के साथ साथ राज्य सरकार युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी प्रदान कर रही है। प्रदेश के अलग अलग संस्थानों में बेरोजगारी भत्ता ले रहे 3318 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नहीं सरकार 2916 युवाओं का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू करने जा रही है।
ये भी पढ़े : CG POLITICS: आदिवासी और किसानों के कल्याण के लिए कांग्रेस सरकार कर रही काम, बीजेपी ने सिर्फ उन्हें लूटा: सीएम बघेल