दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा के दो मजदूरों की तेलंगाना में मौत हो गई बड़े भाई को बचाने गए छोटे भाई ने भी अपनी जान गंवा दी। तेलंगाना के खम्मम जिला में काम करने गए दंतेवाड़ा जिले के दो मजदूरों की जहरीली गैस के रिसाव की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों मृतक सगे भाई थे, जोकि काम के लिए तेलंगाना गए थे। इस घटना में दंतेवाड़ा के गुडसे गांव का एक मजदूर बेहोश हो गया।
अंडा रखने के लिए प्लास्टिक ट्रे बनाने की है फैक्ट्री
दोनों सगे भाई अंडा कैरेट बनने की फैक्ट्री में दुर्घटना का शिकार हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार तेलंगाना के खम्मम जिला में लक्ष्मीनगर में एक अंडा रखने के लिए प्लास्टिक ट्रे बनाने की एक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में बड़े से कुएं में उतरकर मजदूर काम कर रहे थे। इसी दौरान पांच मजदूर बेहोश हो गए जिनमें तीन दंतेवाड़ा के कटेकल्याण ब्लाक के गुडसे गांव के रहने वाले थे और दो तेलंगाना के मजदूर थे। गुडसे गांव के एक मजदूर की तो जान बच गई पर दो सगे भाई जोगा और बुधराम की मौत हो गई।