इंडिया न्यूज़, चांपा:
Two Children Drowned in Water in Chhattisgarh नहीं थम रहा बच्चों के पानी में डूबने का सिलसिला, इस बाद दो मासूम बच्चियां लापरवाही का शिकार हो गई हैं। घटना छत्तीसगढ़ के चांपा स्थित जांजगीर थाना क्षेत्र के हाथीटिकरा गांव (incident took place in Hathitikara village of Janjgir police station area )में हुआ है। जहां छह-छह साल की दो बच्चियां तालाब में नहाने के लिए उतर गई। जहां पानी गहरा होने के कारण दोनों डूब गई। इनमें से एक की मौत हो गई है। वहीं दूसरी बच्ची जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है।
Read More: Youth Drowned in River in Madhya Pradesh छह में से चार डूबे, जानिए कहां हुआ यह हादसा
जिस युवा आशीष पटेल ने बच्चियों का रेस्क्यू किया उसने इंडिया न्यूज़ के संवावदाता को बताया है कि वह तालाब में दूसरी ओर नहा रहा था। उसी समय एक महिला ने आवाज देकर बच्चियों के बारे में बताया तो मैंने वहां देखा की पानी से बुलबूले निकल रहे हैं। उसी समय मैंने अपने दूसरे भाई को जल्दी से बुलाया और फिर हमने दोनों बच्चियों को तालाब से बाहर निकालने के बाद उनके घरवालों को सूचित कर दिया और अस्पताल ले आए। जहां डॉक्टरों ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया है। वहीं दूसरी का इलाज जारी है।
Read More: Happiness Turns into Mourning in MP तालाब में डूबने से दो युवकों की मौत
छानबीन में जुटी पुलिस
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस घटना में आस्था यादव नामक बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दूसरी बच्ची को बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के बड़े अस्पताल में रैफर (Refer the second girl to Bilaspur for better treatment)कर दिया गया है। वहीं हम मामले की सच्चाई जानने के लिए छानबीन भी कर रहे हैं कि कैसे दोनों मासूम बच्चियां तालाब तक पहुंची। क्या बच्चों के तालाब में जाने की जानकारी परिजनों को थी। या फिर कोई और मामला है।