India News (इंडिया न्यूज़), Train cancellation: छत्तीसगढ़ में लगातार किसी न किसी वजह से ट्रेनों को कैंसल कर दिया जा रहा है। साथ हीं कई ट्रेनें भी लेट चल रही है। जिसे लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री ने बताया कि कैंसल हो रही ट्रेनों और देर से चल रही ट्रेनों की वजह से प्रदेश के नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि रेलवे की तरफ से बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी कई ट्रेनें रद्द कर दी जाती है। साथ हीं इसे लेकर कोई जानकारी भी नहीं दी जा रही है। जिसके कारण लाखों यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर मेरे द्वारा रेल मंत्री को भी अवगत कराया गया है। लेकिन अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। मुख्यमंत्री ने पत्र में कहा कि रद्द हो रहे ट्रेन (Train cancellation) और देर से चल रहे ट्रेन की वजह से प्रदेश के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। साथ ही सरकार और रेलवे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठने लगा है।
मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा कि देश के अन्य राज्यों में ऐसी समस्या नहीं है। राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों की संख्या बाकि सारे राज्यों की अपेक्षा में कम है। साथ हीं यहां के लोगों के आवागमन (Train cancellation) के लिए ट्रेन एकमात्र सुलभ और सस्ता साधन है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि छत्तीसगढ़ की तरह शायद हीं कोई ऐसा राज्य होगा जहां छत्तीसगढ़ की तरह ट्रेनों के संचालन में समस्या होगी। इसलिए अनुरोध करता हूं कि मामले को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का हल निकाला जाए।
Also Read: