इंडिया न्यूज़, Raipur News: CM भूपेश बघेल ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को अपील की थी, की 2 सितंबर से पहले हड़ताली कर्मचारी हड़ताल को ख़त्म करके काम पर लौटे। जो कर्मचारी काम पर वापिस आएगा उसका पूरा वेतन दिया जाएगा। जबकि काम पर न आने वाले कर्मचारी पर कर्यवाही होगी। (Dearness Allowance) जिसके चलते कर्मचारी संगठनों में माहौल गर्मा गया है। कल गुरुवार को इस विषय पर दो बैठकें हुई है। लेकिन कोई भी हल नहीं निकल पाया। जिसके चलते आज फिर फेडरेशन की आपस में बैठक होनी है जिसके उपरांत सरकार से बैठक होगी। बता दें कि सरकार के दिए समय का भी आज अंतिम दिन है।
(Employees Federation held 2 meetings) कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कि कल 1 सितंबर को शंकर नगर स्थित कार्यालय में बैठक हुई। इस बैठक के शुरू में ही माहौल गरमा गया। जबकि जगह कम होने से खलबली मच गई। हालांकि इसके उपरांत सभी कर्मचारियों की बैठक रायपुर के बहुउद्देशीय स्कूल में हुई। इसमें ज्यादातर संघठनो ने कहा कि जो पार्टी दिल्ली में जाकर महंगाई के विरुद्ध प्रदर्शन करेगी उस पार्टी के साथ विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार इस बारे में कोई निर्णय नहीं लेती तब तक यह हड़ताल चालू रहेगी।
कमल वर्मा ने कहा कि हड़ताल की जो भी मांगे है वह सब सरकार के सामने रख दी गई है। मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा की फेडरेशन के सुझाव के अनुरूप ही (CM Bhupesh Baghel) CM से चर्चा की जा चुकी है। इसलिए निर्णय सभी बातों को ध्यान में रखकर ही लिया जाएगा। इसी के चलते रविंद्र चौबे ने कहा कि इस हड़ताल से जनता को कई मुस्किलो का सामना करना पढ़ रहा है।
(Dearness Allowance) इसलिए अब हड़ताल खत्म कर देनी चाहिए। इसमें उन्होंने (CM Bhupesh Baghel) CM की अपील की भी बात की। जिसके उपरांत भी संगठनों के अध्यक्षों ने हंगामा किया और कहा कि जब तक हड़ताल पर सही निर्णय नहीं आएगा तब तक हड़ताल समाप्त नहीं होगी। आज हड़ताल के भविष्य और दिशा पर निर्णय लिया जाएगा। कहा जा रहा है कि कुछ समय तक हड़ताल समाप्त की जा सकती है। बैठक में एक साल का एरियर जीपीएफ खाते में डालने की बात हुई। जबकि उनका महंगाई भत्ता जल्द ही दे दें।
यह भी पढ़ें : PSC लेगा प्यून के 91 पदों के लिए परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट वाले विद्यार्थी ने भी भरे फार्म
यह भी पढ़ें : प्रदेश में EV वाहनों पर नहीं लगेगा टैक्स, नई परिवहन नीति पेट्रोल -डीज़ल गाड़ियों के टैक्स बढे