इंडिया न्यूज़, Raipur News: चोरी की एक नई वारदात अब रायपुर में सामने आई है। यहां तो चोरों ने हद ही पर कर दी। स्ट्रीट लाइट की करीब 7 किलोमीटर लंबी केबल चुरा कर ले गए। (Thieves stole 7 km long street light cable) यह केबल चुराने से एक्सप्रेस-वे में अब पंडरी राजातालाब से लेकर तेलीबांधा रिंग तक पूरी तरह से अंधेरा छा गया है। रात के समय तो यहां पहले ही बहुत वारदात होती थी। लेकिन अब अंधेरा होने से तो यहां खतरा और भी बढ़ गया है। चोरी हुई केबल की कीमत करीब 25 लाख बताई जा रही है। इससे पहले यहां से लोहे के खंभे भी चुरा लिए थे।
केबल चोरी होने से इस कार्य को अब फिर से शुरू करना पड़ेगा। इसके लिए अब नए सिरे से केबल लगनी पड़ेगी। जैसे की पहले भी बताय है कि इससे पहले यहां से खंभे चोरी हुए थे जिसे मिलकर अब तक करीब 60 लाख की चोरी हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता ज्ञानेश्वर कश्यप ने कहा कि यहां निर्माण के चलते लगातार चोरी हो रही है इसकी शिकायत थाने में भी कि गई है। ताकि पेट्रोलिंग बढ़ाई जा सके। अब अंधेरा होने से यहां इस प्रकार की और भी वारदात होने का खतरा बन जाएगा।
जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेसवे को मई 2019 में ट्रायल के लिए खोला था। लेकिन करीब 3 माह बाद ही अगस्त में तेलीबांधा ओवरब्रिज का एक हिस्सा निचे धस गया था। जिसके चलते इस एक्सप्रेस-वे की जांच करवाई गई जिससे पता चला कि इसके निर्माण में सही मेटीरियल का प्रयोग नहीं किया गया जिसके चलते इतनी जल्दी मुरम्मत करवानी पड़ रही है।
बता दें कि इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण में करीब 295.87 करोड़ रुपये का खर्च आया था। निर्माण में लापरवाही होने के कारण 5 फ्लाईओवर को फिर से तोड़कर बनाने के आदेश दिए गए है। हालांकि अब रोड एवं फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है। अब इसपर CCTV कैमरा लगाने एवं मार्किंग और ग्रिल का कार्य चल रहा है। बता दें कि हादसों को रोकने के लिए रोड को कवर किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में ITI एवं पॉलिटेक्निक करने वालों के लिए खुशखबरी, टाटा कंपनी देगी 90 प्रतिशत विद्यार्थियों को नौकरी
यह भी पढ़ें : चोरों ने 7 किलोमीटर लंबी स्ट्रीट लाइट केबल चुराई, एक्सप्रेस-वे अंधेरे में केबल की कीमत 25 लाख