इंडिया न्यूज़, खंडवा:
Thief Gang Busted in MP मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh )पुलिस ने एक ऐसे चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है जो मोबाइल की दुकानों को निशाना बनाता था। इस बार बदमाशों ने खंडवा के फूल गली स्थित मोबाइल शॉप से ब्रांडेड कंपनियों के 56 मोबाइलों पर हाथ साफ किया था। वारदात को अंजाम फरवरी में दिया गया था। खंडवा पुलिस ने साइबर सेल की मदद से छह आरोपियों को 9 लाख रुपए की कीमत वाले 56 मोबाइल के साथ गिरफ्तार(Six accused arrested with the help of cyber cell) कर लिया।
दुकानदार घनश्याम पिंजानी ने उसी समय खंडवा पुलिस को शिकायत दी थी। उसके बाद पुलिस ने पिंजानी से चोरीशुदा मोबाइल की डिटेल मांगी थी। मोबाइलों का विवरण मिलने के बाद साइबर सेल का सहारा लिया गया। अब जैसे ही चोरी हुए मोबाइलों में से एक एक्टिव हुआ तो साइबर सेल ने उसे टैÑक किया और देपालपुर के दीपक चौहान को पकड़कर पूछताछ की। दीपक ने 5 मोबाइल उसके साले पवन चौहान से लेने की बात कही।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक खंडवा सीमा अलावा ने बताया कि जब पुलिस ने जब पवन चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पुलिस की सख्ती के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाया और सच उगल दिया। इसके बाद नेपानगर के मोर सिंह उर्फ मोनू और डाबियाखेड़ा के राजा उर्फ अजहर, फारूख रमजान, मनोज विष्णु पाटिदार के नाम सामने आए। पुलिस ने इस दौरान खरीददार और बिचौलियों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कई मोबाइल जमीन में गाड़ दिए थे तो किसी ने अनाज की कोठी में छुपा दिए थे।
Read More: Unique Initiative of Dewas Police चोरी हुए 60 से अधिक मोबाइल मालिकों को लौटाए