इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ News: प्रदेश में अब तक शराब बंदी तो लागु नहीं की गई, लेकिन प्रदेश के बालोद जिले के एक गांव में लोगों ने खुद शराबबंदी करने का फैसला किया है। बता दें कि शराब खरीदने के साथ ही शराब बेचने पर भी जुर्माना लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक घुमका गांव में शराबबंदी के लिए बहुत ही कठोर नियम बनाए है। अगर कोई भी व्यक्ति गांव में शराब बेचता या फिर खरीदता पाया गया तो इसके लिए उस पर 51,000 रुपये तक का जुर्माना हो सकता है।
जानकारी के मुताबिक कई लोग शराब पीकर गांव की महिलाओं को परेशान करते थे, पुलिस में इस बात की सूचना देने पर कुछ लोगों पर कार्यवाही भी हुई। लेकिन लोग फिर भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे थे। जिसके चलते पुरे गांव में एक बैठक की गई। इस बैठक में महिलाएं भी शामिल थी। बैठक के दौरान पुरे गांव में शराब को बंद करने का फैसला ले लिया गया। जिसमें तय किया गया की गांव में कोई भी व्यक्ति न तो शराब बेचे गए और न ही खरीदेगा। अगर ऐसा करता पाया गया तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक गांव में शराबबंदी के साथ ही गली देने पर भी जुर्माना लगाया गया, जिसके चलते पहले ही दिन करीब 45,000 रुपये 12 लोगों पर जुर्माना लगाकर इकट्ठा किये गए। ये लोग गली देते या फिर शराब बेचते पाए गए थे। बता दें कि गांव में गली देने पर भी 20,000 रुपये का जुर्माने का भी प्रावधान किया गया है।
जानकारी के अनुसार बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आज से करीब 10 दिनों तक ही गांव में कैमरे लगा दिए जाएंगे। जिससे निगरानी की जाएगी कि कहीं पर भी शराब की बिक्री तो नहीं हो रही। अगर ऐसा कोई भी मामला पाया जाता है तो उससे जुर्माना वसूल किया जाएगा । गांव निवासी प्रेम साहू ने कहा कि गांव में इस प्रकार से शराब बेचने से सभी वर्ग के लोगों पर इसका बुरा असर पड़ रहा था। महिलाओँ को इससे सबसे ज्याद मुस्किलों का सामना करना पड़ता था। जिसके चलते सभी के सहयोग से यह फैसला लिया गया।
यह भी पढ़ें : बस्तर के हर बाजार में जाकर लगाई जा रही कोरोना वैक्सीन, 580 से अधिक वैक्सीन सेंटर