India News (इंडिया न्यूज़), The Kerala Story, : बॉलीवुड फिल्म द केरला स्टोरी को लेकर कई राज्यों में बवाल कट रहा है। जिसके चलते मध्य प्रदेश में इस स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग उठाई गई थी। जिसे मध्य प्रदेश ने इसे टैक्स फ्री कर भी दिया है। लेकिन अब मध्य प्रदेश के बाद छत्तीसगढ़ में भी इस मूवी को टैक्स फ्रि करने की मांग की है।
बता दें कि सरोज पांडे ने कहा कि द केरल स्टोरी वास्तव में छत्तीसगढ़ की भी स्टोरी है। यह देशभर की स्टोरी है। यह फिल्म भारतीय समाज की सभी बेटियों को जागरूक करती है। उन्हें लव जिहाद जैसी शाजीशों से सावधान करती है। उन्हें आतंकवाद का खिलौना बने से रोकती है।
आगे उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में इस फिल्म को प्रतिबंधित करने की चल रही चर्चा दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सामाजिक सद्भावना को नष्ट करने वाली आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है। केरल स्टोरी आतंकवादियों की नीतियों और साजिशों का पर्दाफाश करने वाली फिल्म है।
सांसद सरोज पांडे ने आगे कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार यदि वास्तव में छत्तीसगढ़ की बेटियों का भला चाहती है। तो उनको मूवी टैक्स फ्री कर देनी चाहिए। केरल स्टोरी को छत्तीसगढ़ में प्रतिबंधित नहीं करना चाहिए। बल्कि इसकी फ्री करने की घोषणा करें। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा जब आतंकवाद के खिलाफ समाज को जागरूक करने की कोशिश होती है। तब-तब कांग्रेस के पेट में मरोड़ क्यों होने लगता है? आखिर क्यों कांग्रेस वोट बैक और तुष्टिकरण की राजनीति में आतंकियों के सामने हर बार घुटने टेक देती है।
ये भी पढ़ें: Anwar Dhebar Arrested: 4 दिन की ED रिमांड पर रायपुर के मेयर का भाई, महापौर एजाज ढेबर से भी हुई 9 घंटे की पूछताछ, जानें पूरा मामला Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube